TRENDING TAGS :
Shravasti News: अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्रवासियों में आक्रोश, जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे कॉल
Shravasti News: समाजसेवियों ने जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और अनावश्यक कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए।
अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्रवासियों में आक्रोश (photo: social media )
Shravasti News: जिले में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती ने आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे अधिक प्रभाव ग्रामीण इलाकों में देखा जा रहा है, जहां घंटों बिजली गुल रहने से किसान, छात्र और छोटे व्यवसायी वर्ग को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
समाजसेवी लालजी पाठक, संदीप गुप्ता, अवधेश द्विवेदी, विनोद शुक्ला और जीतेंद्र शुक्ला सहित कई युवाओं ने इस गंभीर मुद्दे पर आवाज उठाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी न तो फोन उठाते हैं और न ही मौके पर कोई कार्रवाई करते हैं।
समाजसेवियों ने जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और अनावश्यक कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जाएगा।
पीसीसी कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने भी इस समस्या को ज्वलंत मुद्दा बताते हुए प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की है, जिससे आमजन को राहत मिल सके।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन को बिना देर किए संज्ञान लेना चाहिए, ताकि भीषण गर्मी में उन्हें राहत मिल सके। विद्युत आपूर्ति में नियमितता और जवाबदेही की मांग अब जोर पकड़ रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!