×

'अगर माफी नहीं मांगी, तो पुतला जलेगा, आंदोलन होगा', बिहार के ADG कुंदन कृष्णन के बयान पर किसानों की खुली चेतावनी

Bihar ADG & Farmers Controversy: बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर विवादित बयान के बाद किसान गुस्से में है। इस मामले पर अब किसानों ने एडीजी से माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी है।

Gausiya Bano
Published on: 18 July 2025 3:02 PM IST
Bihar ADG & Farmer Controversy
X

Bihar ADG & Farmer Controversy (Photo: Social Media)

Bihar ADG & Farmer Controversy: बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। दिनदहाड़े लोगों का मर्डर कर दिया जा रहा है, जिससे पूरे राज्य में दहशत का माहौल बन गया। साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े होने लगे। इस मामले पर बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ADG STF कुंदन कृष्णन ने बीते दिन अजीबोगरीब तर्क दिया था, जिससे मामला और गरमा गया।

एडीजी का कहना था कि अप्रैल-मई महीने में किसानों खाली रहते हैं, इसलिए अपराध के मामले में बढ़ोतरी होती है। इसके बाद जब बारिश हो जाती है तो किसान खेती में व्यस्त हो जाता है और धीरे-धीरे अपराध भी कम हो जाते हैं।

किसानों में दिखा आक्रोश

एडीजी के इस बयान के बाद किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला। वे एडीजी के बयान से नाराज हैं। इस मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि किसान खेतों में अनाज उपजाते हैं, अपराध नहीं करते। उन्होंने आगे चेतावनी दी है कि अगर एडीजी ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन और 20 जुलाई को दिल्ली में आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में निंदा प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के समय में पुलिस थानों में शरीफों के लिए जगह नहीं, बल्कि चोक-उचक्के, दलालों और अपराधियों के अड्डे बन चुके हैं। किसान थाने जाने से डरता है, लेकिन पुलिस अपराधियों की सपरस्ती करती है।

बेगूसराय जिले के कई किसानों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसान पूरे साल खेत-खलिहान और अपने परिवारों की जिम्मेदारियों में व्यस्त रहते हैं। अधिकारी हमारे गांव आकर देख सकते हैं कि किसानों की असल जिंदगी कैसी है।

विपक्षी दलों ने लिया आड़े हाथ

बिहार में चुनाव का माहौल है। ऐसे में विपक्षी दल भी काफी एक्टिव हैं। एडीजी के बयान के बाद कई राजनीतिक नेताओं ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रशासन की नाकामी छिपाने की कोशिश बताया है। तेजस्वी यादव ने इस मामले पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दोष मौसम का नहीं है, बल्कि अपने कानून में सुधार की जरूरत है। तेजस्वी ने आगे एडीजी कुंदन कृष्णन के बयान पर कहा कि इस तरह कि बयानबाजी से पुलिस का मनोबल गिरता है।

वहीं चिराग पासवान ने एडीजी के बयान को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि बिहार पुलिस का ध्यान अपराध करने वालों को पकड़ने के बजाय कहीं और है। पुलिस को अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करना चाहिए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!