Azamgarh News: नौकरी-धन का लालच देकर धर्मांतरण करने के आरोप में चार अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh News: तहबरपुर थाना क्षेत्र में अभियुक्तों ने सत्संग माध्यम से लोगों को इकट्ठा कर नौकरी व धन का लालच देकर धर्मांतरण करने का आरोप है।

Shravan Kumar
Published on: 5 May 2025 5:30 PM IST
azamgarh news
X

azamgarh news

Azamgarh News: जनपद के तहबरपुर थाना क्षेत्र में अभियुक्तों ने सत्संग माध्यम से लोगों को इकट्ठा कर नौकरी व धन का लालच देकर धर्मांतरण करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से धर्म से सम्बन्धित कागजात, पर्ची व पुस्तक बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रुद्रमनपुर में कुछ लोगों द्वारा अपने घर पर सत्संग के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने हेतु गांव के 15 से 20 महिला व पुरुष को इकट्ठा कर नौकरी व धन आदि का लालच देकर विशेष धर्म के अराध्य को अपमानित करते हुए धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जब सूचनादाता अशोक यादव द्वारा विरोध किया गया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। अशोक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में संतोष प्रजापति पुत्र फिरतू, अरविन्द पुत्र फिरतू निवासीगण ग्राम रुद्रमनपुर थाना तहबरपुर, पप्पू पासवान पुत्र स्व0 सुग्रीव ग्राम करखिया रूस्तम सराय थाना रौनापार, कमलेश पुत्र जिताराम ग्राम रामपुर अबुसईद थाना निजामाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह विवेचना को सुपुर्द कर दी गयी।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह द्वारा अपने हमराहियों संग बताये गये स्थान पर जाकर जांच की गयी तो देखा कि सन्तोष प्रजापति के घर में सत्संग चल रहा है जहां कुछ महिलाएं व पुरूष 15-20 की संख्या में मौजूद थीं जिसमें चार व्यक्ति घर में एक तरफ होकर सभी अपने हाथ में धर्म से सम्बन्धित व कागज की पर्ची व रजिस्टर लेकर मौजूद थे। जिनसे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सन्तोष प्रजापति, अरविन्द, पप्पू पासवान, कमलेश पुत्र जिताराम को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से धर्म सम्बन्धित कागज की पर्ची व पुस्तक बरामद किया गया।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!