Azamgarh News: मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- सरकार ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम मुस्लिम के हित में लाया है

Azamgarh News: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आजाद अंसारी ने कहा कि "वक्फ़ बोर्ड के नाम पर तमाम राजनीतिक दलों के लोग राजनीति कर रहे हैं।"

Shravan Kumar
Published on: 3 May 2025 7:16 PM IST
Minister Danish Azad Ansari says- Government has brought the Waqf Board Amendment Act in the interest of Muslims
X

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा- सरकार ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम मुस्लिम के हित में लाया है (Photo- Social Media)

Azamgarh News: पहलगाम और वक्फ़ बोर्ड संशोधन अधिनियम पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि यह अधिनियम इसलिए लाया गया ताकि मुस्लिम धर्म के पसमांदा समाज को आगे बढ़ाया जा सके। महिलाओं को सुविधा मिले। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आजाद अंसारी ने कहा कि "वक्फ़ बोर्ड के नाम पर तमाम राजनीतिक दलों के लोग राजनीति कर रहे हैं।"

मुस्लिम समाज के भले के लिए है

क्योंकि वह नहीं चाहते कि समाज में विकास हो। वह स्वयं के विकास पर ध्यान दिए हैं। उन्होंने कहा कि वक्फ़ संशोधन अधिनियम से हमारे किसी भी मदरसे मस्जिद कब्रगाह और कर्बला पर कोई भी आंच नहीं आएगी।

अवैध कब्जे हटेंगे

बल्कि मुस्लिम समाज के गरीब वर्ग के लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी। उनके लिए अस्पताल स्कूल जैसी संस्थाएं खुलेंगी। अवैध कब्जे हटेंगे। वहीं पहलगाम की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को बांटने की राजनीति करती रही है।


उसको यह बताना होगा कि वह हिंदुस्तान के साथ है कि पाकिस्तान के साथ है। आए दिन उसके नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं जैसे कि वह पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। देश के प्रधानमंत्री ने जब घटना में कार्रवाई की बात कही है तो वह होगी। उसका इंतजार करना चाहिए। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करना चाहती। यही उसकी राजनीति रही है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!