TRENDING TAGS :
Azamgarh News: शोक में जा रहे बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत
Azamgarh News: कप्तानगंज में सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल। वहीं मेहनगर में मोबाइल उठाते समय विवाहिता को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत।
शोक में जा रहे बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत (मृतका की फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: 6 सितंबर आज़मगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप बाइक सवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि बिलरियागंज थाना के भलुआई गांव निवासी काली चरण सिंह अपनी पत्नी माया सिंह को बाइक से अपने फूफा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। कि कप्तानगंज बाजार के बाईपास के समीप पंहुचते ही अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया।
जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में चिकित्सको ने माया सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल काली चरण को प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मोबाइल उठाते ही विवाहिता को सांप ने डसा, इलाज के दौरान हुई मौत
जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के जमकी गांव में शुक्रवार रात एक विवाहिता को सांप काटने से मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय गुड़िया चौहान के साथ घटना उस समय हुई जब गुड़िया रात 8 बजे खाना खाने के बाद जमीन पर रखा मोबाइल उठा रही थीं।
बताया जा रहा है कि मोबाइल पर कॉल आने के दौरान सांप ने उसे डस लिया। गुड़िया ने अपनी सास को बताया कि कुछ काटा है, जिसे सास ने चूहा काटने की बात समझा। रात करीब 9 बजे बर्तन धोते समय उनकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं।
परिजन उन्हें तुरंत ऑटो रिक्शा से खरिहानी बाजार स्थित प्रसाद क्लिनिक (सर्प विष निवारण केंद्र) ले गए, जहां इलाज के दौरान कुछ ही मिनटों में उनकी मृत्यु हो गई। मृतका के पति सोनू चौहान रोजी-रोटी के लिए 2 सितंबर को महाराष्ट्र गए थे।
पत्नी की मृत्यु की सूचना मिलते ही वह हवाई जहाज से घर के लिए रवाना हो गए। गुड़िया के दो पुत्र हैं। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने पोस्टमॉर्टम की सलाह दी, लेकिन मृतका के ससुर तिलक चौहान ने इससे इंकार कर दिया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए पति के आने का इंतजार कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!