×

Azamgarh News: सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप, कहा- 'जाति और धर्म के आधार पर की जा रही है नियुक्तियां'

Azamgarh News: विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि 'सामाजिक व धार्मिक समरसता को खत्म किया जा रहा है। जनपद में प्रशासन व पुलिस से मिलकर भाजपा के लोग सांप्रदायिक उन्माद पैदा करना चाहते हैं सपा किसी भी कीमत पर इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।'

Shravan Kumar
Published on: 15 Jun 2025 7:28 PM IST
SP district president Havaldar Yadav accuses BJP government, says appointments are being made on the basis of caste and religion
X

सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने भाजपा सरकार पर लगाए आरोप, कहा- 'जाति और धर्म के आधार पर की जा रही है नियुक्तियां' (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी कार्यालय, पर एक प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि 'अधिकारियों व कर्मचारियों की जाति व धर्म के आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं। राम राज्य की बात करने वाले मुख्यमंत्री योगी जी अनैतिकता की सभी सीमाएं तोड़ दिए हैं।

पिछड़े, दलित व मुसलमान को बनाया जा रहा निशाना

पिछड़े, दलित व मुसलमान विधायकों को अपराधी व भू-माफिया बताकर उनके खिलाफ गैंगस्टर लगाकर जमीनों व सम्पदा को कुर्क किया जा रहा है। जनपद के चार बार लोकसभा सदस्य व पांच बार के विधायक रहने वाले रमाकांत यादव को जानबूझकर जाति के कारण मनगढ़ंत व फर्जी मुकदमों में मुल्जिम बनया गया है और जेल भेजा गया है जबकि उनके विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य नहीं है।

जनपद के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी यदि सत्ता के इशारे पर एक तरफा कार्यवाही करेंगे तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि 'पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान उनके लड़के अब्दुल्ला खान,विधायक इरफान सोलंकी, विधायक जाहिद वेग भदोही, अब्बास अंसारी आदि को धर्म के नाम पर वोट लेने के लिए मुल्जिम बनाकर परेशान किया जा रहा है।'

सांसद रामजीलाल सुमन को दलित होने के कारण ठाकुर समुदाय के लोगों ने अपमानित किया, उनके घर पर जाकर गालियां दिया, तोड़फोड़ किया लेकिन उन लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई।

जबकि क्षत्रिय समाज के विधायक कुलदीप सेंगर व स्वामी चिन्मयानंद, बृजभूषण सिंह के विरुद्ध बलात्कार के मुकदमे दर्ज हुए लेकिन उन लोगों की संपत्ति कभी कुर्क नहीं की गई।

विधायक दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्वांचल के माफियाओं में शीर्ष स्थान पर रहने वाले एम.एल.सी. बृजेश सिंह, विनीत सिंह, आदि को मुख्यमंत्री जी सुरक्षा मुहैया करा दिए हैं जबकि उनके ऊपर सैकड़ो मुकदमे दर्ज हैं।

पूरे प्रदेश में क्षत्रिय समाज के अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त कर पिछड़े, दलित व मुसलमानों का दमन व उत्पीड़न कराया जा रहा है जो संविधान के मूल भावना के विरुद्ध है।

विधायक नफीस अहमद ने कहा कि धर्म के नाम पर मुसलमानों को डराया और धमकाया जा रहा है व फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल में भेजा जा रहा है। आजादी की लड़ाई में मुसलमानों ने बहुत कुर्बानियां दिया है।

विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि 'सामाजिक व धार्मिक समरसता को खत्म किया जा रहा है। जनपद में प्रशासन व पुलिस से मिलकर भाजपा के लोग सांप्रदायिक उन्माद पैदा करना चाहते हैं सपा किसी भी कीमत पर इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।'

गरीबों व न्याय मांगने वालों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है

विधायक कमलाकांत राजभर ने कहा कि 'जनपद में सरकारी कार्यालयों में घोर भ्रष्टाचार व्याप्त है गरीबों व न्याय मांगने वालों का आर्थिक शोषण हो रहा है। जनपद में पी.डी.ए के लोगों पर हर स्तर पर उत्पीड़न,दमन व अत्याचार हो रहा है राजभर समाज के ऊपर फर्जी मुकदमे लादे जा रहे हैं। विधायक बेचई सरोज ने कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है दलितों पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है।'

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story