Baghpat News: दहेज उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, शरीर पर लिखा सुसाइड नोट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Baghpat News: आत्महत्या से पहले मनीषा ने अपने शरीर पर ही एक सुसाइड नोट लिखकर अपने साथ हुए अत्याचारों और दर्द को बयां किया है, जो इस मामले को और भी गंभीर बना देता है।

Paras Jain
Published on: 16 July 2025 9:57 PM IST (Updated on: 16 July 2025 10:05 PM IST)
Baghpat News: दहेज उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, शरीर पर लिखा सुसाइड नोट, पुलिस मामले की जांच में जुटी
X

दहेज उत्पीड़न से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या  (photo: social media )

Baghpat News: जनपद बागपत के छपरौली क्षेत्र के रठौंडा गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दहेज उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 28 वर्षीय युवती मनीषा पुत्री तेजबीर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मनीषा ने अपने शरीर पर ही एक सुसाइड नोट लिखकर अपने साथ हुए अत्याचारों और दर्द को बयां किया है, जो इस मामले को और भी गंभीर बना देता है।

जानकारी के अनुसार, मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गौतमबुद्ध नगर जनपद के सिद्धिपुर गांव निवासी कुंदन पुत्र किशन के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। विवाह के कुछ ही महीनों बाद से ससुराल पक्ष ने मनीषा पर दहेज में और चीजें लाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि मनीषा के पति और ससुरालियों ने उसके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी करवा दिया।

पीड़िता के पिता तेजबीर ने बताया कि वह जुलाई 2024 में अपनी बेटी को ससुराल से मायके ले आए थे, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार फोन पर थार गाड़ी और नगद धन की मांग करता रहा। जब तेजबीर ने संबंध विच्छेद की बात की, तो चार दिन पहले ससुराल पक्ष के करीब 20-25 लोग उनके घर पहुंचे। आपसी सहमति से तय हुआ कि वे शादी का सारा सामान और खर्च वापस कर देंगे। हालांकि, जब कागजी प्रक्रिया की बात आई, तो मनीषा ने स्पष्ट कहा कि जब तक दहेज और खर्च की भरपाई नहीं होगी, वह तलाकनामे पर हस्ताक्षर नहीं करेगी।

मनीषा गहरे तनाव में रहने लगी थी

इसके बाद से मनीषा गहरे तनाव में रहने लगी थी। मंगलवार की रात जब परिवार के सभी सदस्य सो चुके थे, तो मनीषा ने घर में रखी गेहूं में रखने वाली जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी। बुधवार सुबह मां सुनीता जब उसे जगाने पहुंची तो मनीषा मृत अवस्था में मिलीं। गाजियाबाद में एमसीडी में कार्यरत पिता तेजबीर को सूचना दी गई। उन्होंने गांव पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

हालांकि, छपरौली थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शर्मा ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पुलिस की प्रारंभिक जांच और परिजनों के आरोपों के बीच एक जटिल स्थिति पैदा कर रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!