×

Baghpat News: बेकाबू सांड बना मुसीबत, नहर में कूदा, 4 घंटे चला रेस्क्यू

Baghpat News: हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच सांड के आने से अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए, गाड़ियां अचानक रुक गईं और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया।

Paras Jain
Published on: 19 July 2025 8:49 AM IST
Baghpat News: बेकाबू सांड बना मुसीबत, नहर में कूदा, 4 घंटे चला रेस्क्यू
X

Baghpat News

Baghpat News: बागपत के बड़ौत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेकाबू सांड ने पूरे इलाके में उत्पात मचा दिया। कांवड़ यात्रा की तैयारियों के चलते नगर पालिका की टीम निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान चला रही थी। इसी दौरान जब कर्मचारियों ने एक सांड को पकड़ने की कोशिश की, तो वह बेकाबू होकर तहसील परिसर से भाग निकला और सीधे नेशनल हाईवे की ओर दौड़ पड़ा। हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच सांड के आने से अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए, गाड़ियां अचानक रुक गईं और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया।

जान बचाने की कोशिश में सांड ने नजदीक ही बह रही पूर्वी यमुना नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद शुरू हुआ करीब चार घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन। नगर पालिका की टीम ने तुरंत मौके पर अन्य कर्मचारियों और संसाधनों को बुलाया। सात कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी मोर्चा संभाला और काफी मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में ऐसे आवारा और बेकाबू पशु लगातार घूम रहे हैं, जो किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से इन पशुओं को हटाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

वहीं, हाईवे पर सांड के तांडव और नहर में कूदने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग अलग-अलग अंदाज़ में साझा कर रहे हैं। यह घटना न सिर्फ प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!