Baghpat News: औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप

Baghpat News: छापेमारी में तीन मेडिकल स्टोर्स को निशाना बनाया गया, जिन पर दवाइयां बिना बिल के बेचे जाने और लाइसेंस से संबंधित अनियमितताएं पाए जाने के आरोप हैं।

Paras Jain
Published on: 19 May 2025 5:18 PM IST
Baghpat News: औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टोर्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप
X

औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई   (photo: social media )

Baghpat News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे औषधि जांच अभियान के तहत सोमवार को बागपत में औषधि विभाग और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने जबरदस्त कार्रवाई की। इस छापेमारी में तीन मेडिकल स्टोर्स को निशाना बनाया गया, जिन पर दवाइयां बिना बिल के बेचे जाने और लाइसेंस से संबंधित अनियमितताएं पाए जाने के आरोप हैं। इस कार्रवाई से पूरे शहर के मेडिकल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कार्रवाई बड़ौत क्षेत्र के खत्री गली स्थित न्यू निक्की मेडिकल स्टोर, विज्ञान मेडिकल स्टोर तथा नॉर्मल होस्टल मार्केट स्थित तोमर मेडिकल स्टोर पर की गई। बागपत और बुलन्दशहर की औषधि विभाग की टीमों ने संयुक्त रूप से छापा मारकर वहां रखी दवाइयों की जांच की। अधिकारियों ने स्टोर संचालकों से दवाओं के बिल और स्टॉक की जानकारी मांगी, लेकिन मौके पर अधिकतर दवाओं का बिल नहीं दिखाया जा सका। बुलन्दशहर औषधि निरीक्षक अनिल आनन्द व बागपत से मोहित कुमार दीप अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुँचे थे ।

बिना बिल की दवाइयों का विक्रय

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि बिना बिल की दवाइयों का विक्रय न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि यह आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ भी है। मौके से दवाइयों के सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन मेडिकल स्टोर्स पर नियमों का उल्लंघन पाया गया, उन्हें नोटिस जारी किया गया है और आवश्यक स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इस छापेमारी अभियान से न केवल मेडिकल कारोबारियों में चिंता बढ़ी है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सख्त संदेश भी गया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग का कहना है कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

जनपद बागपत में स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से की गई यह कार्रवाई औषधि कारोबार में पारदर्शिता और नियमों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक ठोस कदम मानी जा रही है।

अफसरों का सहयोग

होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन बड़ौत के यूनियन अध्यक्ष अरविंद खोखर ने बताया कि हम सरकार के साथ है, योगी सरकार ने जो अफसरों को छापेमारी के आदेश दिए है उसमें अफसरों का सहयोग किया जाएगा । क्षेत्र में जो भी दवा दुकानदार बिना बिल के दवा बेचते पाया जाएगा यूनियन उसका कोई सहयोग/समर्थन नही करेगी । हम बिना बिल की बिकने वाली अवैध दवाओं का पुरजोर विरोध करते है ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story