Baghpat News: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में भिड़े दो गुट, मीरापुर रजवाहे पर हुई जमकर मारपीट

Baghpta News: छात्रा से छेड़छाड़ पर बड़ौत में दो गुटों में भिड़ंत, कई छात्र घायल

Paras Jain
Published on: 28 Aug 2025 2:43 PM IST
Baghpat News: छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में भिड़े दो गुट, मीरापुर रजवाहे पर हुई जमकर मारपीट
X

Baghpat News: बागपत जनपद के बड़ौत नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई। यह विवाद एक इंटर कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले को लेकर हुआ बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव के कुछ छात्र नगर स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे थे। इसका विरोध बड़ौत के अन्य छात्रों ने किया। विरोध इतना बढ़ गया कि स्कूल की छुट्टी के बाद मीरापुर रजवाहे पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामला हाथापाई और फिर मारपीट में बदल गया।

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्षों के छात्र लात-घूंसे और डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। राहगीरों और अन्य छात्रों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए युवकों ने किसी की एक न सुनी। इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए हैं, हालांकि अभी तक घायलों की सही संख्या और उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है। सीओ बड़ौत विजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोग पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!