Baghpat News: बागपत में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी के नजदीक स्थित मेडिकल स्टोर को बनाया निशाना

Baghpat News: पुलिस चौकी में तैनात कर्मी गहरी नींद में सोते रहे और बदमाश बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में जुटे रहे।

Paras Jain
Published on: 19 May 2025 11:27 AM IST
Baghpat News
X

Baghpat News

Baghpat News: बागपत जनपद के बड़ौत शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए जब चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर चोरी का प्रयास किया। यह वारदात बाजार चौकी के नजदीक स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर घटित हुई, जहां चोरों ने देर रात दुकान का ताला तोड़कर शटर उठाने की कोशिश की।

हैरानी की बात यह रही कि वारदात चौकी से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस चौकी में तैनात कर्मी गहरी नींद में सोते रहे और बदमाश बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में जुटे रहे। चोरों ने पहले दुकान का मुख्य ताला तोड़ा, फिर शटर को ऊपर उठाया, लेकिन अंदर शीशे का दरवाजा बंद मिला। शीशे के दरवाजे के कारण चोरों को दुकान के अंदर दाखिल होने में परेशानी हुई और वे बिना कुछ चुराए ही मौके से फरार हो गए।

दुकान के मालिक को सुबह चोरी के प्रयास का पता चला तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन चौकी के पास हुई इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में आक्रोश है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के पास ही चोर आसानी से वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर सकते हैं, तो अन्य इलाकों में सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है। व्यापारी वर्ग ने रात में गश्त बढ़ाने और चौकी पर सक्रिय पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story