TRENDING TAGS :
Raebareli News: रायबरेली में वाहन चोर गिरोह के छह शातिर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
Raebareli News: बाइक चोरों का ऐसा गैंग पकड़ा है जिसने मोटरसाइकिल मिस्त्री को अपने गैंग में जॉब दे रखी थी। इस मिस्त्री का काम था कि यह गैंग को ऐसी बाइक चोरी करने का निर्देश देता था
Raebareli News
Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने बाइक चोरों का ऐसा गैंग पकड़ा है जिसने मोटरसाइकिल मिस्त्री को अपने गैंग में जॉब दे रखी थी। इस मिस्त्री का काम था कि यह गैंग को ऐसी बाइक चोरी करने का निर्देश देता था जिसके पार्ट्स मार्केट में मुश्किल से मिल रहे होते थे। मिस्त्री के निर्देश पर चोरी की गई बाइक को डिसमेन्टल कर मिस्त्री उसके पार्ट्स को डिमांड किये गये ग्राहक को सप्लाई कर देता था। यह गैंग पुलिस के हत्थे बड़े नाटकीय ढंग से चढ़ा है। दरअसल पिछले दिनों मिल एरिया थाने में बाइक चोरी के दो मुक़दमे लिखें गये थे।
पुलिस इस मुक़दमे की विवेचना कर रही थी तभी रंजीत और आशीष नाम के दो बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। मिल एरिया पुलिस ने अपने मुक़दमों का तो अनावरण कर लिया था लेकिन जिज्ञासा वश दोनों का इतिहास खंगाला तो इनके पूर्व के कई मुकदमे सामने आये। अब पुलिस ने इनके साथ सख़्ती की तो इन लोगों ने तीन अन्य थाना इलाकों से चोरी की गई चार बाइक बरामद कराते हुए गैंग के दूसरे सदस्यों को गिरफ्तार करा दिया। आशीष और रंजीत गैंग के मुखिया हैं जबकि इन लोगों ने अपने सहयोग के लिए बाइक मिस्त्री मयंक मौर्या को जॉब दे रखा है जिसका काम है कि बाइको को डिसमेन्टल कर उसके पार्ट्स मार्केट में सप्लाई कर दे। पुलिस ने कुल छः लोगों को आज जेल भेजते हुए चोरी की छः बाइक बरामद की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







