TRENDING TAGS :
बहराइच के कौड़ियाला नदी में पलटी नाव, 24 लोग लापता, 4 को बचाया गया
बहराइच जिले में कौड़ियाला नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 28 में से 4 लोग बचाए गए और 24 लापता। SDRF-NDRF की टीमें सर्च अभियान में जुटीं। सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। हादसा भरथापुर गांव के पास सुजौली इलाके में हुआ।
बहराइच जिले में कौड़ियाला नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नाव में सवार लगभग 28 लोग नदी में डूब गए। अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 24 लोग अभी भी लापता हैं। घटना की सूचना मिलते ही SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। गोताखोरों की मदद से नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
हादसा सुजौली इलाके के कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव के पास हुआ। भरथापुर गांव गेरुआ नदी के पार स्थित है, और यहां के लोग अक्सर नाव से पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के खैरटिया व अन्य गांवों में आवाजाही करते हैं।
बुधवार शाम करीब 6 बजे भरथापुर लौट रही एक नाव कौड़ियाला नदी की तेज धारा में पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। नाव में सवार कई लोग नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों और बचाव दलों की मदद से अब तक चार लोगों — लक्ष्मी नारायण (पुत्र विसेसर), रानी देवी (पत्नी रामाधार), ज्योति (पुत्री आनंद कुमार) और हरिमोहन (पुत्र रामकिशोर) को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लगभग 24 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी का बहाव बहुत तेज था और संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस, जिला प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमों को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। टीमें रात के समय भी नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, हालांकि अंधेरा होने से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



