Chandauli News: छठ पूजा के दौरान नाव डूबी, एक किशोर का शव मिला; दो अब भी लापता

Chandauli News: चंदौली में छठ पूजा के दौरान चंद्रप्रभा नदी में नाव डूबी, एक किशोर की मौत, दो की तलाश जारी

Sunil Kumar
Published on: 28 Oct 2025 8:52 AM IST
Chandauli News: छठ पूजा के दौरान नाव डूबी, एक किशोर का शव मिला; दो अब भी लापता
X

छठ पूजा के दौरान नाव डूबी, एक किशोर का शव मिला  (photo: social media )

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक, डबरी कला गांव के पास चंद्रप्रभा नदी में नाव पलटने से तीन किशोर डूब गए, जिनमें से एक किशोर अरुण (उम्र 14 वर्ष) का शव अथक प्रयासों के बाद बरामद कर लिया गया है। वहीं, दो किशोर यश (उम्र 16 वर्ष) और पीयूष (उम्र 13 वर्ष) की तलाश अब भी जारी है। नाव में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया।

हादसे की वजह: सेल्फी लेने के दौरान बिगड़ा संतुलन

जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के मौके पर डबरी कला के निवासी 6 लोग एक नाव पर सवार होकर नदी के बीच में चले गए थे। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार किशोर और युवक सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पलट गई।

तीन को बचाया गया, तीन डूबे

नाव डूबने के दौरान, उसमें सवार 6 लोगों में से तीन, भनटु (उम्र 20 वर्ष), पिंटू सोनकर (उम्र 30 वर्ष) और रितेश सोनकर (उम्र 22 वर्ष) को नदी में डूबते देख ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। हालांकि, यश, पीयूष और अरुण गहरे पानी में डूब गए।

अरुण का शव बरामद, दो की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, एसडीएम विनय मिश्रा और सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद, अरुण का शव बरामद कर लिया गया। दुःख की बात है कि यश और पीयूष की तलाश अब भी जारी है।

प्रशासन की टीमें डूबे हुए अन्य दो किशोरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार जारी रखे हुए हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!