TRENDING TAGS :
Chandauli News: गड्ढे में डूबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम,जलभराव ने ली जान
Chandauli News : चंदौली के रामपुर सरने गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम, भाई-बहन की मौत से गांव में पसरा मातम, प्रशासन पर उठे सवाल
Chandauli Siblings Death News ( Image From Social Media )
Chandauli News : चंदौली जनपद में एक हृदयविदारक हादसे में भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर सरने गांव में उस समय घटी, जब आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर लौट रहे दो मासूम भाई-बहन रास्ते में पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गए। गड्ढे में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामपुर सरने गांव निवासी सूरज कुमार की चार वर्षीय बेटी खुशबू और ढाई वर्षीय बेटा शिवांशु मंगलवार को दोपहर में आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में भारी जलभराव और खुले गड्ढे के चलते दोनों बच्चे असंतुलित होकर पानी में गिर पड़े। गड्ढे में पानी भरा होने के कारण दोनों गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।गांव वालों का कहना है कि यह गड्ढा कई महीनों से पानी से भरा हुआ था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख जता रहे है।यह हादसा एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और पंचायत स्तर पर कितनी लापरवाही बरती जा रही है। अगर समय रहते गड्ढे को भरवा दिया गया होता तो शायद दो मासूम जिंदगियां बचाई जा सकती थीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!