TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: हादसों से दहला सोनभद्र, चार की मौत में मासूम भी शामिल
Sonbhadra News: सोनभद्र में शुक्रवार को चार अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई। दो सड़क हादसे में, एक डूबने से और एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर जान दे दी।
हादसों से दहला सोनभद्र, चार की मौत में मासूम भी शामिल (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र। जिले में शुक्रवार का दिन हादसों भरा रहा। दो की सड़क हादसे में, एक की डूबने से और एक की फंदे से लटक कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहली घटना बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में शुक्रवार को अधेड़ की बावली में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि पोखरा गांव निवासी लक्ष्मण 52 पुत्र सुखदेव शुक्रवार की सुबह परसाटोला बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में स्थित एक बावली के पास उनका पैर फिसल गया, जिससे वे बावली में गिर पड़े और डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। मार्ग से गुजर रहे रामपति ने वहां गमछा देखा और बावली में हलचल महसूस की। शक होने पर शोर मचाया। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।
पेड़ से लटकता मिला शव
दूसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव में हुई। बरवाटोला गांव निवासी रामधनी 35 पुत्र जीतराज गौड़ का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर जंगल के किनारे पेड़ से लटकता मिला। थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों के अनुसार रामधनी गुरुवार दोपहर भोजन करने के बाद घर से निकला था। पिछले पांच महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था।
दो बाइकों की भिड़ंत में मौत
तीसरी घटना पिपरी थाना अंतर्गत रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के मुर्धवा की है। शुक्रवार की शाम वी-मार्ट के समीप दो बाइकों के भिड़ंत हो गई। इसमें पिपरी निवासी कमलेश कुमार घायल हो गए। वाराणसी ले जाते समय मौत हो गई।
चौथी घटना घोरावल कोतवाली क्षेत्र की है। शिल्पी गांव निवासी बलिराम केवट की आठ वर्षीय पुत्री अंतिमा को कार ने टक्कर मार दी। इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!