Hapur News: मोहित की रहस्यमयी मौत! पिलखुवा में शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजन बोले– पुलिस दोषी

Hapur News: हापुड़ के पिलखुवा में मोहित (21) का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और हत्या की आशंका जताई है। जांच जारी है।

Avnish Pal
Published on: 10 Sept 2025 9:49 PM IST
Hapur News: मोहित की रहस्यमयी मौत! पिलखुवा में शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजन बोले– पुलिस दोषी
X

Hapur News

Hapur News: हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में बुधवार की शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। एक दिन से लापता मोहित (21) पुत्र शिवपाल का शव राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सर्विस रोड के नाले में पड़ा मिला। मृतक मूलतः लखीमपुर खीरी के कोटी पोखर का रहने वाला था। मोहित मंगलवार दोपहर से अचानक लापता था और शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई।

परिवार में मचा कोहराम

शव मिलने की खबर मिलते ही मोहित के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया और सर्विस रोड पर जमकर हंगामा किया। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद परिजन लंबे समय तक शांत नहीं हुए। करीब आधे घंटे चले विवाद के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

भाई ने खोला दर्द भरा राज़

मृतक के बड़े भाई रोहित सिंह ने बताया कि मोहित परिवार में सबसे छोटा था। परिवार में माता-पिता और दो शादीशुदा बहनें हैं। रोहित ने कहा, "मोहित दो महीने पहले लखीमपुर से पिलखुवा आया और जिंदल पाइप्स लिमिटेड में काम करने लगा था। एक सितंबर को उसने नौकरी छोड़ दी और मंगलवार को दूसरी कंपनी में शामिल होने के बाद अचानक गायब हो गया।रोहित ने आरोप लगाया कि जब उन्हें भाई के गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली और पुलिस ने उन्हें भगा दिया।

गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका

रोहित ने बताया कि शव के गले पर चोट के स्पष्ट निशान थे। उनका कहना है कि यह हत्या का संकेत है और संभवतः किसी लूटपाट के प्रयास के दौरान मोहित की जान ली गई। रोहित भावुक होकर बोले, "भाई की मौत ने पूरे परिवार को तहस-नहस कर दिया है। माता-पिता का हाल बुरा है, वे लगातार रो रहे हैं।"

पुलिस का बयान

पिलखुवा के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने कहा की प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। हम सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।"

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!