TRENDING TAGS :
शहर में ई रिक्शा चालक की मौत हत्या नहीं हादसा था , एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hardoi News: 2 सितंबर को बिलग्राम रोड के पास अंशुल यादव की मौत हादसा थी, आरोपी गिरफ्तार।
Hardoi News: हरदोई में 2 सितंबर को थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के अंतर्गत बिलग्राम रोड के निकट मैदा मिल के पास अंशुल यादव पुत्र अहिबरन निवासी ग्राम गुरगुज्जा थाना कोतवाली शहर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर गुरगुज्जा के रहने वाले अंकित को हिरासत में लिया था। मंगलवार रात बिलग्राम चुंगी पर अंशुल यादव की हत्या की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
हालांकि इस मामले में परिजनों ने पहले हादसे की बात कही लेकिन बाद में परिजन हत्या की बात कहने लगे।घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीण के साथ मिलकर हरदोई कानपुर राज्यमार्ग जाम कर दिया था।सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार सदर अंकित मिश्रा ने परिजनों को समझा बूझकर जाम खुलवाया। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर नामजद अभियुक्त अंकित को पुलिस ने देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में अब पुलिस ने अंकित को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या की बात से भी इंकार कर दिया है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और मामले में जल्द खुलासे के निर्देश जारी किए थे।
ओवरटेक में ई रिक्शा से सर टकराने से हुआ हादसा
हरदोई पुलिस द्वारा मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त अंकित पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गुरगुज्जा थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान धारा 103(1) को लोप कर धारा 105 बीएएनएस की वृद्धि की गई है।अंकित से पूछताछ के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि मृतक अंशुल ड्राइवर की बाईं तरफ साइड वाली सीट पर बैठा हुआ था। अभियुक्त द्वारा ऑटो के आगे चल रहे ई रिक्शा को तेजी से ओवरटेक करते समय मृतक अंशुल जिसने अपना सर ऑटो से बाहर की तरफ निकाल रखा था वह ई रिक्शा से टकरा गया जिससे सिर में गंभीर चोट आने के कारण अंशुल यादव की मौत हो गई थी। घटना के बाद अभियुक्त अंकित द्वारा किसी को मामले की जानकारी नहीं दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!