Bulandshahr News: जहांगीराबाद में दुष्यंत चौधरी की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद क्षेत्र में युवक दुष्यंत चौधरी की खोपड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव चांदोंक गांव में मिला।

Sandeep Tayal
Published on: 8 Aug 2025 11:40 AM IST
Bulandshahr News: जहांगीराबाद में दुष्यंत चौधरी की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद की आशंका
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद में युवक के सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई और हत्यारे फरार हो गए। एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है।बता दें कि मृतक युवक दुष्यंत के पिता की भी पूर्व में हत्या की गई थी।

जहांगीराबाद के गांव शेखुपुर निवासी दुष्यंत चौधरी की गुरुवार को देर शाम को खोपड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई और हत्यारे बे खौफ हो फरार हो गए। दुष्यंत चौधरी का शव 5 किमी दूर स्थित चांदोंक गांव में मिली है। मृतक की खोपी में गोली लगने से खून खेत में काफी दूर तक बह गया। हत्या की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो में कोहरा मचा है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल पिता की हत्या के बाद दुष्यंत चौधरी तू के पास रहता था। नशे का आदी बताया जाता है दुष्यंत के हिस्से की जमीन को उसके परिवार के लोग ही जोत बो रहे है।पुलिस सूत्रों की माने तो जमीन पर कब्जे को लेकर भी हत्या के पीछे एक वजह हो सकती है पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है हालांकि एसपी देहात ने बताया कि पुलिस शीघ्र वारदात का खुलासा करेगी पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!