TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच में पुलिस व चोरों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर घायल, दो गिरफ्तार
Bahraich News: पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को दबोच लिया गया।
बहराइच में पुलिस व चोरों के बीच मुठभेड़ (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जिले में गुरुवार को खैरीघाट व मुर्तिहा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सक्रिय चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य को दबोच लिया गया।
घटना उस समय हुई जब खैरीघाट थानाध्यक्ष हमराहियों संग क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी वैवाही चौकी रामपुर धोबीयाँहार के पास मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बदमाश बाइक से चोरी का सामान लेकर मुर्तिहा की ओर जा रहे हैं। सूचना पर मुर्तिहा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया और संयुक्त रूप से पीछा किया गया। उर्रा–नवगना मार्ग पर हरिबाबू बगिया के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश छैलू उर्फ छैलबिहारी पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी लखीमपुर खीरी के पैर में गोली लगी। मौके से उसके दो साथी अरुण पुत्र बेचन व तुलसीराम पुत्र असर्फी लाल प्रजापति, दोनों निवासी थाना खैरीघाट बहराइच को दबोच लिया गया।
गिरोह ने मोतीपुर क्षेत्र में कई चोरियां की
मौके से पुलिस ने चोरी किए गए पीले व सफेद धातु के आभूषण, 17,600 रुपए नकद, एक अपाचे मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, दो तमंचे (12 बोर व 315 बोर), जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह ने मोतीपुर क्षेत्र में कई चोरियां की हैं। घायल बदमाश छैलू थाना ईशानगर, लखीमपुर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
घायल को सीएचसी मिहीपुरवा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और चोरी की घटनाओं में संलिप्त था। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!