Bahraich News: बहराइच में आदमखोर जंगली जानवर का कहर, 3 साल की बच्ची की मौत

Bahraich News: बहराइच के बाबा पटाव गांव में जंगली जानवर के हमले में 3 साल की बच्ची की मौत, ग्रामीणों में दहशत और वन विभाग पर नाराज़गी

Farhan Khan
Published on: 24 Sept 2025 8:48 PM IST
Bahraich News: बहराइच में आदमखोर जंगली जानवर का कहर, 3 साल की बच्ची की मौत
X

Animal Attack in bahraich

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के केसरगंज तहसील अंतर्गत बाबा पटाव गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक जंगली आदमखोर जानवर ने 3 वर्षीय मासूम बच्ची सोनी पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस हादसे से पूरे गांव में दहशत और मातम छा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबूलाल की बेटी सोनी दोपहर में अपने घर के आंगन में खेल रही थी।

तभी अचानक एक जंगली जानवर वहां आ गया और बच्ची को जबड़ों में दबाकर पास के गन्ने के खेत की ओर ले भागा। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद उसे जानवर से छुड़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।जानवर ने बच्ची का एक हाथ खा लिया था और उसका चेहरा भी बुरी तरह घायल कर दिया था। गंभीर हालत में सोनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाबूलाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने से डर रहे हैं।ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि गांव में जंगली जानवरों का आना-जान पिछले कई दिनों से लगातार बना हुआ है। बीते 24 घंटे में यह दूसरी घटना है।

मंगलवार को भी एक मासूम बच्चे को जंगली जानवर उठाकर ले गया था, जिसे ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया। उसका इलाज अभी जारी है।अब तक कई मासूमों को शिकार बना चुका यह आदमखोर जानवर वन विभाग की पकड़ से अभी भी दूर है। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि इस जानवर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि आगे कोई और मासूम इसकी भेंट न चढ़े।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!