बलिया में BJP नेता का बवाल! इंजीनियर को जूतों से पीटने वाले BJP नेता को घसीटते हुए ले गई पुलिस, समर्थकों ने किया जमकर हंगामा

बलिया जिले में बिजली विभाग के इंजीनियर को भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने साथियों के साथ मिलकर जूते से पीटा था। अब इस घटना का CCTV फुटेज सामने आने का बाद बड़ा हंगामा खड़ा खड़ा हो गया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 25 Aug 2025 11:57 AM IST
Ballia News
X

Ballia News

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह द्वारा ऑफिस में घुसकर बिजली विभाग के इंजीनियर को जबरन जूते से मारने का मामला सामने आया था। अब वहीं इस मामले नया ट्वीट आ गया है। रविवार को जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई, तो वहां बड़ा बवाल खड़ा हो गया। मुन्ना बहादुर ने पुलिस की गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया और उनके समर्थकों ने भी उस दौरान जमकर हंगामा मचाया। हालांकि, पुलिसवालों ने मुन्ना को जबरन पकड़ कर गाड़ी में बैठाया और वहां से निकल गए।

पुलिस और भाजपा समर्थकों में तगड़ी झड़प

यह घटना बलिया में बीते रविवार को घटित हुई। भाजपा नेता मुन्ना बहादुर, जिन्हें पुलिस ने इंजीनियर को पीटने के आरोप में हिरासत में लिया था, उन्हें सीने में दर्द की समस्या सामने आने के बाद जिला अस्पताल ले जा गया। मेडिकल जांच होने के बाद जब पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाने लगी, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। इसी बीच, करीब सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ऐसे में पुलिस को मुन्ना को घसीट कर गाड़ी तक ले गयी, जिसके बाद ही वह गाड़ी में बैठने को मजबूर हो गए।

हालांकि, पुलिस की गाड़ी में बैठने से पहले मुन्ना बहादुर सिंह ने खूब बवाल काटा। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। साथ ही कहा कि उन्होंने लोगों की दिक्कतें उठाई थी, लेकिन इंजीनियर के लोगों ने उनपर वार कर दिया। अब पुलिस उन्हें ही गिरफ्तार कर रही है।

आखिर ये पूरा मामला क्या था ?

पूरा मामला बीते शनिवार को बिजली कटौती की समस्या को लेकर शुरू हुआ। भाजपा नेता मुन्ना बहादुर बिजली विभाग के इंजीनियर श्रीलाल सिंह के ऑफिस पहुंचे थे। बातचीत के दौरान दोनों में तीखी बहस हो गयी थी जिसके बाद मुन्ना आक्रोश में आकर इंजीनियर को जूते से पीटना शुरू कर दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इंजीनियर श्रीलाल सिंह का आरोप है कि मुन्ना ने उनके साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। वहीं, मुन्ना बहादुर का आरोप है कि इंजीनियर ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ निर्लज्जता जैसा व्यवहारकिया था जिसके बाद कर्मचारियों ने उन पर हमला किया।

पुलिस ने लिया एक्शन

CO सिटी श्यामाकांत ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इंजीनियर की तहरीर पर मुन्ना बहादुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित इंजीनियर का मेडिकल भी कराया गया है। बीते रविवार मुन्ना बहादुर को जिला अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था।अब सीधा उनकी पेशी कोर्ट में होगी। अब इस घटना के बाद बलिया में सियासी माहौल गरमा गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!