Balrampur News: बलरामपुर में हत्या के प्रयास के आरोपी को ललिया पुलिस ने दबोचा, न्यायालय भेजा गया

Balrampur News: बलरामपुर में हत्या के प्रयास के आरोपी दिलीप पाठक को ललिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Pawan Tiwari
Published on: 10 Oct 2025 4:26 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर में हत्या के प्रयास के आरोपी को ललिया पुलिस ने दबोचा, न्यायालय भेजा गया
X

Balrampur Crime News

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ललिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना ललिया पुलिस ने हत्या के प्रयास से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय व क्षेत्राधिकारी ललिया डी.के. श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ललिया सत्येंद्र कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम को शुक्रवार को सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त दिलीप पाठक गोड़वा पंचायत भवन के पास सड़क किनारे मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और अभियुक्त दिलीप पाठक पुत्र माता प्रसाद पाठक निवासी ग्राम पंडितपुरवा, मशरक मथुरा बाजार, थाना ललिया, जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-107/2025 धारा 109(1)/115(2)/117(2)/351(3)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलरामपुर में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ललिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।एसपी विकास कुमार ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!