TRENDING TAGS :
Balrampur News: हाई कोर्ट से बहाल प्रधान के बाद भी कार्यवाहक ने निकाले 11 लाख, जांच की मांग तेज
Balrampur News: हाई कोर्ट से बहाली के बावजूद कार्यवाहक प्रधान ने पंचायत फंड से निकाले 11 लाख, जमीन पर कोई कार्य नहीं, जांच की मांग तेज।
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोमरहना रतनपुर में प्रधान पद को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रधान राज किशोर यादव को पुनः पद पर बहाल किया गया, लेकिन आरोप है कि बहाली आदेश के बावजूद कार्यवाहक प्रधान नीलम विश्वकर्मा ने ग्राम निधि से लगभग 11 लाख रुपये की निकासी कर दी। यह भुगतान आरसीसी बेंच निर्माण, गौशाला मरम्मत और हैंडपंप सुधार कार्य के नाम पर किया गया, जबकि ग्रामवासियों का कहना है कि जमीन पर कोई काम नहीं हुआ।
राज किशोर यादव ने बताया कि उन्होंने 25 अगस्त 2025 को कोर्ट आदेश संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया था, लेकिन इसके बावजूद 8–9 दिन बाद फंड का भुगतान कर दिया गया। उनका कहना है कि अधिकारियों ने दो महीने तक बहाली आदेश को लागू नहीं किया और जब अवमानना याचिका दाखिल करने की तैयारी हुई, तब जाकर कार्रवाई की गई।
पंचायत सचिव अब्दुल्ला को निलंबित कर दिया गया
मामले के खुलासे के बाद पंचायत सचिव अब्दुल्ला को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव और कार्यवाहक प्रधान की मिलीभगत से फर्जी भुगतान किया गया। वहीं, बहाल प्रधान ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इस बीच, बीडीओ रेहरा बाजार ने फोन पर बताया कि पंचायत फंड की निकासी और खर्च की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि गड़बड़ी पाई जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल
फिलहाल, पंचायत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और ग्रामीण प्रशासनिक पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं। पंचायत फंड की इस निकासी को लेकर स्थानीय स्तर पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है, वहीं अधिकारी मामले को शांत करने की कोशिश में जुटे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!