TRENDING TAGS :
36 घंटे भी नहीं बीते! उठक-बैठक लगाने वाले आईएएस रिंकू सिंह का तबादला, राजस्व परिषद से संबद्ध
Shahjahanpur News: वकीलों के पास पहुंचे एसडीएम ने उठक-बैठक लगायी थी। इस घटना को अभी एक दिन भी पूरा नहीं बीता कि रिंकू सिंह को जनपद से हटा दिया गया है।
Shahjahanpur News
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद के एसडीएम रिंकू सिंह राही सुर्खियों में हैं। बीते दिन पुवायां तहसील में धरने पर बैठे वकीलों के पास पहुंचे एसडीएम ने उठक-बैठक लगायी थी। इस घटना को अभी एक दिन भी पूरा नहीं बीता कि रिंकू सिंह को जनपद से हटा दिया गया है। उन्हें अब राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 28 जुलाई को ही रिंकू सिंह ने पुवायां में एसडीएम के पद कार्यभार संभाला था। ज्वाइनिंग के पहले ही दिन 29 जुलाई को उन्होंने एक वकील आज्ञाराम शर्मा के दीवार के पास पेशाब करते देख लिया। जिसके बाद उनकी बहस हो गयी और उन्होंने वकील को दीवार पर लघुशंका करने पर उठक-बैठक लगवाई। इसके बाद रिंकू राही तहसील के कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद धरनारत वकीलों के पास पहुंचे।
एसडीएम को ही लगानी पड़ गयी उठक-बैठक
वकीलों ने एसडीएम को बताया कि तहसील परिसर में बने हुए शौचालय काफी गंदे हैं। ऐसे में वकील और मुंशी मजबूर होकर बाहर लघुशंका के लिए जाते हैं। इस पर एसडीएम ने ने तुरंत कहा कि तहसील के बड़े अधिकारी होने के नाते वह सफाई न होने की जिम्मेदारी लेते हैं। इसके बाद एसडीएम ने तुरंत विनम्र अपील करते हुए वकीलों के सामने ही कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी शुरू कर दी थी।
एसडीएम के उठक-बैठक लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। शासन ने भी मामले का संज्ञान लिया और मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी गई। रिपोर्ट मिलते ही बुधवार को रिंकू सिंह राही को एसडीएम पद से हटा दिया गया और उन्हें राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। तबादले की पुष्टि करते हुए अधिकारी रिंकू सिंह ने कहा कि तैनाती के बाद कल उनका पहला दिन था। ऐसे में उनकी गलती न होने पर भी समाज में सकारात्मक संदेश लेने के लिए उन्होंने यह प्रयास किया था। वहीं तबादला तो एक प्रक्रिया है। सरकार जहां भी भेज देगी, वहां काम करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!