TRENDING TAGS :
Azamgarh News: आजमगढ़: नौकरी से निकाले जाने से नाराज पीजीआई के सुरक्षाकर्मी पहुंचे डीएम दरबार, छह माह के वेतन की भी मांग
Azamgarh News: सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि वे वर्ष 2012 से आउटसोर्सिंग के आधार पर चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं।
नौकरी से निकाले जाने से नाराज पीजीआई के सुरक्षाकर्मी पहुंचे डीएम दरबार, छह माह के वेतन की भी मांग (Photo- Newstrack)
Azamgarh News: आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ जनपद के चक्रपानपुर स्थित पीजीआई (राजकीय मेडिकल कॉलेज) में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में सुरक्षागार्ड जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी पीड़ा बताई और छह माह से बकाया वेतन दिए जाने की गुहार लगाई।
सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि वे वर्ष 2012 से आउटसोर्सिंग के आधार पर चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान, जब यह संस्थान पूर्वांचल का कोरोना सेंटर था, उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर भी ड्यूटी करके महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थाई किए जाने की बात भी कही गई थी।
छह माह से गार्डों का वेतन नहीं हुआ बरामद
सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि वर्तमान प्रधानाचार्य द्वारा एक साथ कुल 110 सुरक्षागार्डों को 1 जुलाई से कार्यमुक्त किया जा रहा है। इससे भी बड़ा आरोप यह है कि पिछले छह माह से इन गार्डों का वेतन भी नहीं दिया गया है, जिसके चलते वे भुखमरी के कगार पर हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ हैं।
पीजीआई में स्थाई नौकरी की मांग
प्रदर्शनकारी गार्डों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उन्हें पीजीआई में स्थाई नौकरी दी जाए और पिछले छह माह से रोका गया उनका वेतन तत्काल भुगतान किया जाए। इस दौरान सत्यप्रकाश पांडेय, विमलेश चौबे, अजय यादव, लल्लन, शक्ति नंदन सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मंगल राजभर, अजय सिंह, राहुल कुमार, तैयब अली, संजय अस्थाना सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे आंदोलन को तेज करेंगे। यह मामला मेडिकल कॉलेज प्रशासन और संविदा कर्मचारियों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!