×

Lucknow News: 'मैं Indian Army में कर्नल हूँ... लगवा दूंगा नौकरी', बेरोजगारों को ठगने वाला MP पुलिस का सिपाही चढ़ा यूपी STF के हत्थे

Lucknow News: शनिवार को यूपी STF की टीम ने सीतापुर जिले के नारायण नगर हेमपुरवा थाना क्षेत्र से खुद को भारतीय सेना का कर्नल बताकर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Jun 2025 8:24 PM IST
Lucknow News
X

UP STF arrested fake colonel of Indian Army 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों को एक तरफ नौकरी की तलाश रहती है तो वहीं दूसरी ओर नौकरी की तलाश करने वाले बेरोजगारों के साथ ठगी करने के लिए शातिर लोग भी तैयार बैठे रहते हैं। ये शातिर अलग अलग हथकंडे अपनाकर भोलेभाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लेते हैं और फिर उनके साथ लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। शनिवार को यूपी STF की टीम ने सीतापुर जिले के नारायण नगर हेमपुरवा थाना क्षेत्र से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया। गौर करने वाली बात ये है कि ये शातिर ठग लोगों से खुद को भारतीय सेना का कर्नल बताकर ठगी करता था।

फर्जी कर्नल बताकर झांसे में लेता, फिर बेरोजगारों से करता था ठगी

यूपी STF की टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के नाम राहुल कुमार है, जो कि खुद को भारतीय सेना का कर्नल बताकर बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। युवई STF की टीम ने बताया कि मुखबिर की ओर से शातिर ठग के सीतापुर में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 4 फर्जी नियुक्ति पत्र, 1 सेना की वर्दी, 1 मोबाइल, 2 कूटरचित मोहर, 1 आधार कार्ड व 1 कैण्टीन कार्ड बरामद हुआ है।

मध्य प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है फर्जी कर्नल

गिरफ्तारी के बाद यूपी STF की ओर से हुई पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह महार रेजीमेण्ट सागर, मध्य प्रदेश में सिपाही के पद पर तैनात है। उसका बैज नम्बर 10391419 एम है। बीते करीब 6 माह से डीसीएम बॉडी में चल रहा है, जिसके चलते इस समय ड्यूटी पर नही है। एसटीएफ की टीम ने बताया कि वह अपने आप को भारतीय सेना का कर्नल बताकर और कर्नल की वर्दी धारण कर बेरोजगार लड़के व लडकियों को फौज में विभिन्न पदों पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी करता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story