सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को बड़ा झटका! नौकरी घोटाले में नहीं मिली राहत

Lalu Yadav Latest Update: सुप्रीम कोर्ट ने 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले मामले में लालू यादव को कोई भी अंतरिम राहत देने से साफ़ इनकार कर दिया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 30 July 2025 4:11 PM IST
Lalu Yadav Latest Update
X

Lalu Yadav Latest Update (photo credit: social media)

Lalu Yadav Latest Update: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने 'जमीन के बदले नौकरी' घोटाले मामले में लालू यादव को कोई भी अंतरिम राहत देने से साफ़ इनकार कर दिया है। इसके साथ ही, शीर्ष अदालत ने इस मामले में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने से भी मना कर दिया है।

लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी राहत

लालू यादव इस घोटाले में मुख्य आरोपी हैं और उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कर दिया कि इस वक़्त कोई भी राहत नहीं दी जा सकती और निचली अदालत में मुकदमे की कार्यवाही चलती रहेगी। बता दे, यह मामला उस वक्त का है जब लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज मामलों में आरोप है कि रेलवे में नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीनें ली गईं।

लालू यादव के खिलाफ पहले से ही कई मामलों में सुनवाई चल रही है और अब इस केस में भी उन्हें अदालत का सामना करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लालू यादव की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

अब आगे क्या?

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद निचली अदालत में इस केस की सुनवाई सामान्य रूप से जारी रहेगी और लालू यादव को इस प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से शामिल रहना पड़ सकता है। बता दे, सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद लालू यादव की कानूनी लड़ाई और भी लंबी और जटिल होती नजर आ रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!