TRENDING TAGS :
Balrampur News: महिला को फोटो वायरल की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2500 रुपये बरामद
Balrampur News: अकलीम पर ब्लैकमेल का आरोप, पुलिस ने रजडेरवा चौराहे से दबोचा, न्यायालय भेजा
Balrampur News
Balrampur News: जनपद के थाना पचपेड़वा पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो एक महिला को उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रुपये की वसूली कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी रजडेरवा चौराहे से की गई। पुलिस ने उसके कब्जे से 2500 रुपये नकद बरामद किए और उसे न्यायालय रवाना कर दिया।पुलिस के अनुसार पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि ग्राम पड़रौना, कोतवाली गैसड़ी निवासी अकलीम पुत्र अजीम ने उसकी फोटो अपने मोबाइल में रखी थी और लगभग डेढ़ वर्ष से ब्लैकमेल करके रुपये की मांग करता रहा। इस बीच वह कई बार रुपये लेता भी रहा। ताजा प्रकरण 30 अगस्त को सामने आया, जब आरोपी ने पीड़िता को सोनबरसा मानपुर प्राथमिक विद्यालय के पास बुलाया और 40 हजार रुपये लेकर आने का दबाव बनाया।
वादिनी अपने पति के साथ विद्यालय पहुंची और रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। इस पर आरोपी ने बदनियती से महिला का हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की तहरीर पर थाना पचपेड़वा में 31 अगस्त को मुकदमा अपराध संख्या 0172/2025 धारा 308(5)/75/115(2)/352/351(3) बीएनएस में दर्ज किया गया।आज सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना पचपेड़वा पुलिस टीम ने आरोपी अकलीम को रजडेरवा चौराहे से दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से 2500 रुपये भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई है। वहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे अपराधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!