TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने अनैतिक व्यापार का किया भंडाफोड़, आठ आरोपी गिरफ्तार
Balrampur News: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।
बलरामपुर पुलिस ने अनैतिक व्यापार का किया भंडाफोड़ (photo: social media)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया है।
पकड़े गए आरोपियों में चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।प्राप्त सूचना के आधार पर 11 सितम्बर को क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह तथा महिला थाना प्रभारी पूनम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने यह कार्रवाई रोडवेज बस स्टॉप निकट अमन लॉज और टीटू सिनेमा के पास मंगल गेस्ट हाउस में की। छापेमारी के दौरान अनैतिक व्यापार करने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ और मौके से आठ अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।
अमन लॉज से अनवर पुत्र कमालुद्दीन निवासी सिविल लाइन बस स्टॉप, सिराज पुत्र मोईद निवासी थाना को0 नगर, बरकत अली पुत्र अमजद निवासी थाना श्रीदत्तगंज तथा दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध मुकदमा संख्या 235/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है। वहीं मंगल गेस्ट हाउस से सहजराम पुत्र रामलाल निवासी थाना को0 देहात व दो महिलाओं को पकड़ा गया। इनके खिलाफ मुकदमा संख्या 236/2025 दर्ज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को 12 सितम्बर को न्यायालय भेज दिया गया है। इस पूरे मामले की विवेचना और अन्य विधिक कार्यवाही क्षेत्राधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ललिया द्वारा की जा रही है।
अपराध और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अनैतिक धंधों से समाज में बिगड़ रही व्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और इस तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इस कार्रवाई को बलरामपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर रोक लगेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!