TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर के हर्रैया पुलिस ने NDPS एक्ट के वारंटी अभियुक्त को दबोचा, न्यायालय भेजा
Balrampur News: सोमवार को NDPS एक्ट के वारंटी अभियुक्त को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गय
बलरामपुर के हर्रैया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के वारंटी अभियुक्त को दबोचा (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हर्रैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना हर्रैया पुलिस टीम ने सोमवार को एनडीपीएस एक्ट के एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ. जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष हरीश सिंह के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक हरीश शुक्ला मय हमराह कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव ने न्यायालय जेएम द्वितीय, बलरामपुर द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने अभियुक्त को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय रवाना किया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नईम बाबू पुत्र ननकू मिस्त्री, निवासी इन्द्ररानगर कॉलोनी, मशक सोनपुर, थाना हर्रैया, जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार, अभियुक्त के पास से पूर्व में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया था। इस प्रकरण में उसके विरुद्ध अ0स0-206/20, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही वह न्यायालय से जारी वारंट में वांछित चल रहा था।
वांछित और वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बलरामपुर पुलिस वांछित और वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है। इस कार्रवाई से कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी और अपराधियों में पुलिस का भय कायम रहेगा।हर्रैया पुलिस की इस सफलता से जहां स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं पुलिस टीम का हौसला भी बढ़ा है। गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!