बलरामपुर के हर्रैया पुलिस ने पकड़े 7 वारंटी, न्यायालय भेजा, लंबे समय से चल रहे थे फरार

Balrampur News: हर्रैया पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 7 वारंटी अभियुक्त पकड़े

Pawan Tiwari
Published on: 28 Aug 2025 2:48 PM IST
बलरामपुर के हर्रैया पुलिस ने पकड़े 7 वारंटी, न्यायालय भेजा, लंबे समय से चल रहे थे फरार
X

Balrampur News 

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हर्रैया पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। थाना हर्रैया पुलिस टीम ने विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित सात वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया। यह सभी वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे।यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी ललिया जितेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष हर्रैया हरीश सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में ऋषि देव सिंह पुत्र रघुराज निवासी भवनियापुर (धारा 399, 402, 307 भादवि व गैंगस्टर एक्ट), गुरुदयाल पुत्र सीताराम निवासी बसन्तपुर उदईपुर (धारा 324, 504, 506 भादवि), बच्चाराम पासी पुत्र शिवप्रसाद निवासी मोतीपुर खुर्द (धारा 323, 504 भादवि), कुन्ने पुत्र रामदीन निवासी सिकन्दर बोझी (धारा 419, 420, 323, 504 भादवि), बालकिशुन यादव पुत्र रामनरायन यादव निवासी भुलभुलिया (धारा 504, 427 भादवि), ननके उर्फ रक्षाराम सैनी पुत्र श्रीराम निवासी बल्दीडीह (धारा 323, 504 भादवि) तथा बुधई उर्फ कादीर पुत्र समसुल्ला निवासी देवनगर (धारा 323, 504 भादवि) शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमों में उपनिरीक्षक उमाकान्त मिश्रा, उपनिरीक्षक हरीश शुक्ला, आरक्षी रोहित चौधरी, लालबहादुर, व0उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, का0 विजय विश्वकर्मा, उ0नि0 विनीत कुमार सिंह, हे0का0 अभिमन्यु यादव और प्रमोद दुबे शामिल रहे।पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!