×

Chandauli News: नौगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई—वर्षों से फरार वांछित अपराधी पुलिस के शिकंजे में

Chandauli News: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, नौगढ़ पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Sunil Kumar
Published on: 15 July 2025 5:12 PM IST
Chandauli News: नौगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई—वर्षों से फरार वांछित अपराधी पुलिस के शिकंजे में
X

Chandauli News

Chandauli News: जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, नौगढ़ पुलिस ने वर्षों से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के निर्देशन में, थाना प्रभारी रमेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।

सूचना संकलन और गिरफ्तारी की प्रक्रिया

नौगढ़ थाना पुलिस लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थी। इसी क्रम में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को यह सूचना प्राप्त हुई कि न्यायालय चकिया, जनपद चंदौली द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) से संबंधित एक अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है।पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 जुलाई 2025 को अभियुक्त के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

गिरफ्तार किए गए वांछित अभियुक्त की पहचान लालधारी अगरिया, पुत्र देवसरन, निवासी ग्राम जयमोहनी मूर्तिया, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र 65 वर्ष है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ भादवि की धारा 216 के तहत मुकदमा संख्या 1117/03 थाना नौगढ़ में दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे:

रमेश यादव, प्रभारी निरीक्षक, थाना नौगढ़

कृष्ण कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक, थाना नौगढ़

बृजेश पाल, हेड कांस्टेबल, थाना नौगढ़

पुलिस की कानूनी कार्रवाई

नौगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी को स्थानीय लोगों ने सराहा है और इससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!