TRENDING TAGS :
Chandauli News: चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग: एसपी चंदौली ने परेड का किया निरीक्षण, अपराध नियंत्रण पर दिया जोर
Chandauli News: परेड के दौरान, विभिन्न थानों से आए थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को असलहों की हैंडलिंग और उन्हें जोड़ने-खोलने का प्रशिक्षण दिया गया।
Chandauli News
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने आज पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ भी लगवाई। परेड में अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
असलहों की हैंडलिंग और पीआरवी वाहनों का निरीक्षण
परेड के दौरान, विभिन्न थानों से आए थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को असलहों की हैंडलिंग और उन्हें जोड़ने-खोलने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात, पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण किया और उन पर तैनात पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से नौगढ़ और चकिया सर्किल क्षेत्रों में खुले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा बॉडी कैमरों के उपयोग को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों और मेडिकल किट की भी जांच की गई।
क्राइम सीन की सुरक्षा और साक्ष्य संकलन पर प्रशिक्षण
पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को अपराध स्थल की सुरक्षा और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की सही तरीके से सुरक्षा और साक्ष्य संकलन से अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने में सहायता मिलती है।
पुलिस लाइन में स्वच्छता और निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण
अपने निरीक्षण के दौरान, एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में बन रहे नए भवनों का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन की स्वच्छता और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही और साफ-सफाई के लिए सख्त निर्देश जारी किए।
इस साप्ताहिक परेड के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी आकांक्षा गौतम और प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास सहित कई अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और आम जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!