×

Jhansi News: पुलिस लाइन में एसएसपी ने ली परेड की सलामी, वर्दी, अनुशासन और सोशल मीडिया नीति पर दिया विशेष ज़ोर

Jhansi News: झांसी पुलिस लाइन में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने परेड का निरीक्षण कर वर्दी, अनुशासन और सोशल मीडिया नीति पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं का किया तत्काल समाधान।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 Jun 2025 9:57 PM IST
Jhansi News: पुलिस लाइन में एसएसपी ने ली परेड की सलामी, वर्दी, अनुशासन और सोशल मीडिया नीति पर दिया विशेष ज़ोर
X

पुलिस लाइन में एसएसपी ने ली परेड की सलामी  (photo: social media)

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों की अनुशासन, फिटनेस और वर्दी की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। एसएसपी ने परेड की सलामी लेने के बाद पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी, सतर्कता और अनुशासित कार्यशैली को अपनी पहचान बनाने की हिदायत दी।

वर्दी और अनुशासन से ही बनती है पुलिस की पहचान

निरीक्षण के दौरान एसएसपी मूर्ति ने कहा कि पुलिस की छवि आम जनता के सामने तभी मजबूत बनती है जब हर पुलिसकर्मी निष्ठा, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस के साथ अपनी ड्यूटी निभाए। उन्होंने सभी जवानों को टर्नआउट बेहतर करने और वर्दी की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस लाइन का गहन निरीक्षण

परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर में आरआई कार्यालय, शस्त्रागार, स्टोर, परिवहन शाखा सहित अन्य विभागों का दौरा किया और संबंधित कर्मचारियों से कार्य व्यवस्था की जानकारी ली। साफ-सफाई और दस्तावेज़ों के रखरखाव को लेकर भी उन्होंने दिशा-निर्देश दिए।

जवानों ने दिखाया सकारात्मक रवैया

एसएसपी मूर्ति ने कहा कि पुलिस लाइन को एक अनुशासित और पेशेवर इकाई के रूप में प्रस्तुत करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जवानों ने भी बेहतर कार्यशैली अपनाने का भरोसा जताया और विभागीय निर्देशों के अनुपालन का संकल्प दोहराया।

सोशल मीडिया पॉलिसी पर सख्ती

एसएसपी ने जेटीसी में प्रशिक्षण ले रहे नव नियुक्त आरक्षियों से मुलाकात कर उन्हें यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने गोपनीयता, अनुशासन और विभागीय मर्यादा का ध्यान रखने की हिदायत दी। साथ ही समयबद्ध प्रशिक्षण और कर्तव्यनिष्ठा को देशभक्ति का सर्वोत्तम रूप बताया।

जनसुनवाई में किया तत्काल समाधान

एसएसपी कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आए कई फरियादियों की समस्याओं को तत्काल गंभीरता से सुनकर उनका मौके पर ही समाधान भी किया गया। फरियादियों ने एसएसपी की तत्परता की सराहना की।

निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. अरविंद कुमार, सीओ सदर लक्ष्मीनारायण गौतम और सीओ सिटी रामवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story