×

Jhansi News: अब फरियादियों को मिल रही चाय-पानी, झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की अनोखी पहल

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने झांसी आकर पुलिस कप्तान से जब से चार्ज संभाला है, तभी से फरियादियों को खुद के सामने कुर्सी डालकर जनसुनवाई की जा रही है।

Gaurav kushwaha
Published on: 25 Jun 2025 6:57 PM IST (Updated on: 25 Jun 2025 6:58 PM IST)
Jhansi News: अब फरियादियों को मिल रही चाय-पानी, झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की अनोखी पहल
X

Jhansi News: झांसी। झांसी के पुलिस कप्तान बीबीजीटीएस ने एक नई पहल की हैं। एसएसपी कार्यालय आने वाले फरियादियों को, आंगुतकों को चाय-पानी की व्यवस्था की जा रही है। पहली बार एसएसपी ने अनोखी पहल की गई है। इस पहल की स्थानीय जनता ने काफी प्रशंसा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने झांसी आकर पुलिस कप्तान से जब से चार्ज संभाला है, तभी से फरियादियों को खुद के सामने कुर्सी डालकर जनसुनवाई की जा रही है। यह नहीं, कार्यालय के बाहर बैठे स्टॉफ के अलावा फरियादियों को चाय-पानी की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था से जनता काफी खुश है। इस तरह की व्यवस्था पहले नहीं थी। नए कप्तान के आने से यहां की व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं।

एसएसपी ने कहा कि इस व्यवस्था का उद्देश्य आंगुतकों को सम्मानजनक माहौल देना है ताकि पुलिस कार्यालय में आने वालों को किसी प्रकार की असहजता महसूस न हो। पुलिस अब पहले से ज्यादा जनता के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील नजर आना चाहती है। झांसी पुलिस की यह पहल न सिर्फ एक सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करती है, बल्कि पुलिस की छवि को भी जनता के बीच बेहतर बनाने का प्रयास है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति की इस पहल की चारों तरफ अब खूब सराहना हो रही है। यह कदम यूपी पुलिस की छवि को संवेदनशील और जनता से जोड़े रखने के रुप में देखा जा रहा है। वहीं, इससे पहले भी एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया था कि वे फरियादियों से तूम या तू जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, बल्कि आप का प्रयोग करें औऱ नाम के साथ जी जरुर जोड़ें।

अब पुलिसकर्मियों को भी मिला वीकली अवकाश

काफी संख्या में भर्ती हुए सिपाही अब पुलिसकर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश मिल सकेगा। इस बार बड़ी संख्या में आरक्षी मिले हैं, जिसकी बदौलत यह संभव हो सकेगा। फोर्स की कमी के चलते पुलिस वेलफेयर पर कोई काम नहीं हो पा रहा था। नई व्यवस्था लागू होने से पुलिसकर्मी पूरे मन से काम कर सकेंगे। अपराध पर भी नियंत्रण लगेगा। इस संबंध में प्रदेश के पुलिस प्रमुख जल्द से जल्द निर्देश जारी करने वाले हैं।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि नवचयनित आरक्षियों का प्रशिक्षण जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है, जिसे पूरी प्रतिबद्धता, दक्षता और नेतृत्व क्षमता के साथ निभाया जाए। पुलिस प्रमुख ने संगठित अपराध, माफिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला सुरक्षा, जनसुनवाई में प्रभावशीलता पर जोर दिया। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि कानून तोड़ने वालों के प्रति सख्ती बरती जाए, किसी भी स्तर पर सहानुभूति नहीं बरती जाए। उन्होंने उन्नत तकनीक के माध्यम से साइबर अपराध पर नियंत्रण पर कार्रवाई करें। इसके साथ ही नागरिकों को जागरुक किया जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story