TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में पुलिस उपनिरीक्षकों व रेडियो शाखा कर्मी को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
Balrampur News: बलरामपुर में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर दी गई भावभीनी विदाई
Balrampur police retirement
Balrampur News: बलरामपुर रिजर्व पुलिस लाइंस बलरामपुर में रविवार को एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए तीन उपनिरीक्षक एवं एक कर्मशाला कर्मचारी (रेडियो शाखा) को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।जनपद बलरामपुर से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक शिवदास यादव, उपनिरीक्षक कमेक्षा सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रभान तथा कर्मशाला कर्मचारी (रेडियो शाखा) विनोद कुमार सिंह रहे। इन सभी ने अपने सम्पूर्ण सेवा काल में निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ विभागीय दायित्वों का निर्वहन किया।
पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आयोजित इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय रहे। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सराहते हुए कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और समाज में शांति बनाए रखने का संकल्प है। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने अपने लंबे कार्यकाल में जिस अनुशासन, साहस और सेवाभाव का परिचय दिया है, वह पुलिस विभाग के लिए गर्व का विषय है।एएसपी पाण्डेय ने आगे कहा कि पुलिस विभाग उनके अनुभव और समर्पण को हमेशा याद रखेगा।
उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं।इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह में सभी ने मिलकर सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को याद किया और भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!