TRENDING TAGS :
Balrampur News: साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
Balrampur News: इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध की रोकथाम, त्वरित कार्यवाही तथा पीड़ितों को बेहतर सहायता उपलब्ध कराना रहा।
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक (photo: social media )
Balrampur News; बलरामपुर में शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर की अध्यक्षता में जनपद के सभी थानों पर गठित साइबर सेल एवं साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराध की रोकथाम, त्वरित कार्यवाही तथा पीड़ितों को बेहतर सहायता उपलब्ध कराना रहा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और आमजन को इनसे बचाव के लिए जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि साइबर हेल्पडेस्क पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए तथा उन्हें तत्काल राहत प्रदान की जाए। पीड़ितों के साथ विनम्र व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्गत साइबर संबंधी डीजी परिपत्रों में दिए गए निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाए। साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई हो, ताकि अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जा सके और आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो।बैठक के दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर थानों में चल रही साइबर सेल/साइबर हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा करें और यदि कहीं कमियां पाई जाएं तो उन्हें तत्काल दूर कराएं। साथ ही आमजन में जागरूकता फैलाने के लिए साइबर सुरक्षा संबंधी जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय, क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति , क्षेत्राधिकारी ललिया/लाइन डॉ. जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कौस्तुभ त्रिपाठी, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आर.पी. यादव सहित सभी थानों के साइबर हेल्पडेस्क प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!