Maharajganj News: एसपी सोमेंद्र मीना ने किया साइबर थाने का निरीक्षण, त्वरित निस्तारण पर दिया जोर

Maharajganj News: एसपी सोमेंद्र मीना ने साइबर थाने का निरीक्षण कर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश।

Upendra Kumar
Published on: 30 Aug 2025 12:46 PM IST
Maharajganj News: एसपी सोमेंद्र मीना ने किया साइबर थाने का निरीक्षण, त्वरित निस्तारण पर दिया जोर
X

Maharajganj News

Maharajganj News: पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा जनपद के साइबर क्राइम थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय में संधारित अभिलेखों की गहनता से जांच की तथा साइबर अपराधों से संबंधित कार्यवाहियों की वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान साइबर थाने में "साइट्रेन" (Cybercrime Training) के संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों की जानकारी और प्रशिक्षण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराधों से संबंधित प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि इन शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके। साथ ही, उन्होंने साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु तकनीकी दक्षता और जनजागरूकता अभियानों को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने यह भी कहा कि साइबर थाने में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित रूप से साइट्रेन प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि वे साइबर अपराधों की जांच में नवीनतम तकनीकों और प्रक्रियाओं का उपयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त, जनता को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग और डेटा चोरी जैसे अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु समय-समय पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा,"साइबर अपराध आज के समय की एक गंभीर चुनौती है। हमारा प्रयास है कि साइबर थाना न केवल अपराधों की जांच में त्वरित कार्रवाई करे, बल्कि जनता को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाए। हमारी प्राथमिकता है कि जनपद में साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगे और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिले।"निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, साइबर थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।जिला पुलिस महराजगंज साइबर अपराधों के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।जनता से अपील है कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!