'OTP दीजिए! क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ जाएगी...', लखनऊ पुलिस ने दिल्ली से 2 ठग किए गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट से करते थे पूरा खेल

Lucknow News: लखनऊ साइबर सेल और सरोजनीनगर पुलिस ने मिलकर दिल्ली से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी वेबसाइट के जरिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और बीमा का झांसा देकर OTP लेकर ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, सिम, लैपटॉप व नकदी बरामद हुई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 Aug 2025 6:30 PM IST
Lucknow news
X

Fake Credit Card Limit Scam Busted Two Cyber Fraudsters Arrested from Delhi Sarojninagar Police Lucknow

Lucknow News: इंटरनेट का उपयोग जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे साइबर जालसाजों की ओर से ठगी का कारोबार भी बढ़ता जा रहा है। साइबर जालसाज अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व ऑनलाइन शॉपिंग जैसे बहाने बनाकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच लखनऊ की सरोजनीनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली से चल रहे एक अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और बीमा का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के राहुल लखेड़ा और विकास कुमार नाम के 2 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 25 मोबाइल, 24 सिमकार्ड, लैपटॉप, 41,250 नगद व प्रिंटर और राउटर बरामद किए गए हैं। आरोपी OTP लेकर ऑनलाइन शॉपिंग करते थे और सामान बेचकर पैसे बनाते थे।

लखनऊ के पीड़ित से 1.6 लाख की हुई थी ठगी

आपको बता दें कि इस गिरोह के झांसे में आने वाले पीड़ितों में लखनऊ के रहने वाले जितेंद्र कुमार भी शामिल हैं, जिनके क्रेडिट कार्ड से 1.6 लाख की ठगी की गई थी। जानकारी के मुताबिक, बीते 24 जून को सरोजनीनगर के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने शिकायत की कि किसी ने उन्हें कॉल करके कार्ड बंद होने का बहाना बनाया और OTP लेकर 1.6 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई। इसी बीच थाने की पुलिस साइबर सेल को साथ लेकर टीम दिल्ली पहुँची, जिसके बाद साइबर ठगी करने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए गए।

खुद को बैंक एजेंट बताकर देते थे ठगी की वारदात को अंजाम

गिरोह खुद को बैंक का एजेंट बताकर लोगों को कॉल करता और कहता कि उनका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो रहा है या बीमा एक्टिव करना है। इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर फेक वेबसाइट या ऐप का लिंक भेजते थे, जिसे खोलते ही लोग कार्ड डिटेल और OTP भर देते थे। इसके जरिए आरोपी झांसे में आने वाले लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देकर महंगे मोबाइल या अन्य सामान ऑनलाइन खरीदते और उन्हें लोकल मार्केट में सस्ते दाम पर बेच देते थे।

आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास, कब्जे से बरामद हुआ सारा माल

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी राहुल लखेडा पर पहले भी हत्या और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज हैं।वहीं, दूसरे आरोपी विकास कुमार का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ में दोनों ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने कई राज्यों में लाखों की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है और आए दिन नए पीड़ितों को निशाना बनाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 24 सिमकार्ड, दो राउटर, 1 प्रिंटर, 1 लैपटॉप और 41,250 रुपए नगद बरामद हुए है। पुलिस टीम ने बताया कि बरामद मोबाइल और लैपटॉप से साइबर पोर्टल पर कई शिकायतों से लिंक मिलने की संभावना है। पुलिस अब इनके नेटवर्क, फेक वेबसाइट डेवलेपर्स और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!