TRENDING TAGS :
Lucknow News: रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 बार में की ठगी! लखनऊ में साइबर ठगों ने करीब 1 लाख रुपये किए पार, दर्ज हुआ मुकदमा
Lucknow News: लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक से खुद को रेलवे का एजेंट बताकर रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब 1 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
Lucknow News
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में साइबर ठग अलग अलग माध्यमों से आम लोगों के साथ बड़ी ही शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। राजधानी लखनऊ में तेजी से सामने आ रहे ऐसे मामलों को लेकर पुलिस टीम शातिर ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है लेकिन इन सबके बीच जालसाजी, ठगी और धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक से खुद को रेलवे का एजेंट बताकर रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब 1 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने इस मामले में साइबर पोर्टल पर शिकायत कर बंथरा थाने में FIR दर्ज कराई।
कॉल करके रेलवे में नौकरी दिलवाने की कही बात
मूल रूप से बस्ती जिले के रहने वाले पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि वे मौजूदा समय में लखनऊ के बंथरा स्थित सराय शहजादी में किराए पर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 25 जून को उन्हें अंजान नंब से एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को रेलवे से जुड़ा एजेंट बताया और सरकारी नौकरी दिलवाने का दावा किया। पीड़ित ने बताया कि कॉलर ने सबसे पहले ID बनवाने के नाम पर 1,150 रुपए की मांग की, जिसे पवन ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया।
यूनिफॉर्म, GST आदि के नाम पर 10 दिनों में ऐंठ लिए 99,927 रुपए
पीड़ित के अनुसार, ID के बाद फिर एक अन्य नंबर से कॉल आया और इस बार यूनिफॉर्म की जरूरत बताई गई, जिसके लिए 7,200 रुपयेकी मांग की गई। जब पवन ने वह भी भेज दिया, तो ठगों ने एक के बाद एक बहाने बनाने शुरू कर दिए। इस दौरान GST शुल्क, रसीद चार्ज, यूनिफॉर्म डिलीवरी फीस, फाइल वेरिफिकेशन और ट्रैवल पास आदि सभी झूठे कारणों से 10 बार में कुल 99,927 रुपये यानी करीब 1 लाख रुपये पवन से ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए।
डिमांड बढ़ी तो खुली पोल, पीड़ित ने दर्ज कराई FIR
पीड़ित पवन ने बताया कि उसने सभी पेमेंट दिए गए मोबाइल नंबर पर किए। जब ट्रांजैक्शन डिटेल देखी गई तो पैसे जिस खाते में भेजे गए, उसमें रीना बीबी का नाम लिखा आया। लगातार बढ़ती पैसों की मांग से पवन को शक हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर पोर्टल पर शिकायत कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने थाना बंथरा में जाकर लिखित तहरीर दी। थाना बंथरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब बैंक खाते, कॉल डिटेल और मोबाइल ट्रेसिंग की मदद से पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!