TRENDING TAGS :
लखनऊ में प्लॉट घोटाले का पर्दाफाश: एवियान्स डेवलपर्स के डायरेक्टर संदीप वर्मा गिरफ्तार, लाखों की ठगी में थी तलाश
Lucknow News: लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एवियान्स डेवलपर्स के डायरेक्टर संदीप वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी। आरोपी लोगों से पैसे लेकर प्लॉट नहीं देता था और विरोध करने पर धमकी देता था।
Lucknow News: लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में जमीन के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। फर्जी रियल एस्टेट कंपनी 'एवियान्स डेवलपर्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड' के डायरेक्टर संदीप वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कंपनी के माध्यम से लोगों को प्लॉट देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी।
राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर ने बीते साल दी थी शिकायत
आपको बता दें कि बीते साल 2024 के जुलाई महीने में 5 तारीख को लखनऊ के राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार उपाध्याय ने विभूतिखंड थाने में प्रार्थनापत्र दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि एवियान्स कंपनी के डायरेक्टर संजय वर्मा ने उन्हें जमीन देने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ ली और जब पैसा वापस मांगा तो उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी मिली।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार उपाध्याय की ओर से दी गयी शिकायत के आधार पर थाना विभूतिखंड में धारा 352, 409, 420, 504, 506 IPC के तहत एफआईआर दर्ज की गई और मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टेक्निकल और मैनुअल जांच के बाद सामने आया कि कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर संदीप वर्मा ने भी इसी तरह कई लोगों से लाखों रुपये वसूले थे। ये आरोपी आम लोगों को जमीन दिलाने का झांसा देते थे और बाद में पैसा लेकर न तो प्लॉट देते थे, न ही रकम वापस करते थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!