×

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लखनऊ में ठगी, बैंक अकॉउंट से गवांनी पड़ी रकम, जांच में जुटी साइबर क्राइम पुलिस

Lucknow News: तेजी से बढ़ रहे ऐसे मामलों के बीच राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना स्थित सेक्टर 7बी के रहने वाले राजेश चौहान नाम के व्यक्ति के साथ पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गयी।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 July 2025 5:31 PM IST
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लखनऊ में ठगी, बैंक अकॉउंट से गवांनी पड़ी रकम, जांच में जुटी साइबर क्राइम पुलिस
X

Lucknow News: नौकरी की तलाश में जुटे बेरोजगारों से अक्सर पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर धड़ल्ले से ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। तेजी से बढ़ रहे ऐसे मामलों के बीच राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना स्थित सेक्टर 7बी के रहने वाले राजेश चौहान नाम के व्यक्ति के साथ पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गयी। हालांकि, मोटी रकम गवाने से पहले ही पीड़ित को ठगी का एहसास हो गया, जिसके बाद पीड़ित ने लखनऊ साइबर सेल में संपर्क करके मामले की जानकारी दी। वहीं, टीम ने करीब 90 हजार रुपये होल्ड करा दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

व्हाट्स ऐप पर ऑनलाइन जॉब का मिला ऑफर, गूगल पर रेटिंग देने का दिया काम

वृंदावन सेक्टर 7बी के रहने वाले राजेश चौहान ने पुलिस को बताया कि बीते 22 मई 2025 को उन्हें व्हाट्स ऐप पर ऑनलाइन जॉब करने का ऑफर मिला था। ठगों ने इस ऑनलाइन जॉब में सबसे पहले गूगल पर 5 स्टार रेटिंग देने का काम दिया, इसके एवज में ठगों ने विश्वास जीतने के लिए प्रति रेटिंग 2025 रुपये का भुगतान भी किया। बताया जाता है कि शुरुआती विश्वास जीतने के बाद ठगों ने और महंगे भुगतान वाले साधारण टास्क देने का हवाला देकर टेलीग्राम पर आने को बोला और फिर टेलीग्राम पर जया नाम की एक महिला ने पीड़ित को पहले की तरह ही गूगल रेटिंग टास्क देना शुरू किया। इन शुरुआती 8 से 10 टास्क का पैसा उनके खाते में भुगतान के तौर पर दे दिया।

प्री-पेड टास्क देने के नाम पर जमा कराए रुपये, भुगतान के लिए मांगते गए रकम

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम से जुड़ी शातिर ठग महिला ने प्री-पेड टास्क के नाम पर 30 प्रतिशत प्रॉफिट देने की बात कहकर राजेश से 24500 रुपए ऑनलाइन खाते में जमा कराए। टास्क पूरा होने के बाद जब भुगतान करने की बारी आई तो ठगों ने 69000 रुपए और जमा करने की बात कही और कहा कि इस भुगतान के बाद कुल 1.40 लाख रुपये प्रॉफिट जोड़कर मिलेंगे। राजेश का कहना है कि इतनी रकम भी भेजने के बाद ठगों का मन नहीं भरा और उन्होंने पूरे भुगतान को लेने के लिए 1.20 लाख रुपये और मांगे। इसी के बाद पीड़ित राजेश को अपने साथ हो रही ठगी का एहसास हुआ, तब जाकर उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस से पोर्टल के जरिये संपर्क करके मामले की जानकारी दी। पोर्टल की ओर से मिले जवाब के मुताबिक, पीड़ित के 40000, 45000 और 14000 रुपए होल्ड कराए गए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story