TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में 50 हजार की फिल्मी ठगी! 'पैसा डबल' करने का लालच देकर थमाई कूपन नोट की गद्दी, नकली पुलिस बनकर हुए फरार
Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक ठेले वाले से 50 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित राजकुमार नामक युवक को 'सिंह साहब' नाम के व्यक्ति ने विदेशी कंपनी में पैसा डबल करने का झांसा दिया और भरोसे में लेकर विराट खंड के हेनीमैन पुल के नीचे बुलाया।
Lucknow News
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग तरकीबें लगाकर ठगी से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इन सब के बीच मामूली ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले युवक के साथ फिल्मी स्टाइल में ठगी करने से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है। लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक ठेले वाले से 50 हजार रुपये की ठगी की गई।
पीड़ित राजकुमार नामक युवक को 'सिंह साहब' नाम के व्यक्ति ने विदेशी कंपनी में पैसा डबल करने का झांसा दिया और भरोसे में लेकर विराट खंड के हेनीमैन पुल के नीचे बुलाया। वहां उसके साथी 'धरम' के साथ मिलकर नकली नोटों की गड्डी दी गई, जिसमें केवल ऊपर-नीचे दो नोट असली थे और बाकी सब कूपन। इसी बीच चार लोग मौके पर पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच बताकर दोनों आरोपियों को उठाकर भाग निकले। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पैसा डबल करने का झांसा देकर बुलाया
राजकुमार 1090 चौराहे पर ठेला लगाता है। वहीं पर सिंह साहब नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने खुद को विदेशी कंपनियों में निवेशक बताया और कहा कि वह हजार का दो हजार कर देता है। बातचीत बढ़ी तो आरोपी ने तीन मोबाइल नंबर देकर व्हाट्सएप पर संपर्क में रहना शुरू किया और 15 जुलाई को 50 हजार रुपये लेकर पुल के नीचे बुलाया।
मौके पर रची गई फिल्मी-style ठगी
निर्धारित स्थान पर पहुंचने पर आरोपी सिंह और उसके साथी धरम ने पैसे लेकर 500-500 की दो नकली गड्डियां राजकुमार को पकड़ा दीं। तभी अचानक एक गाड़ी से चार लोग आए और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए दोनों आरोपियों को उठा ले गए। पीड़ित को जब शक हुआ और नोटों की गड्डी देखी तो बीच में कूपन लगे हुए मिले।
पुलिस ने दर्ज किया केस, शुरू हुई जांच शुरू
राजकुमार ने लोगों से सलाह-मशविरा कर थाने में शिकायत दी। गोमतीनगर पुलिस ने सिंह, धरम और चार अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 316(2), 318(4) में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब मोबाइल नंबरों की लोकेशन और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!