×

Lucknow News: मुंबई के सर्राफा व्यापारी से लखनऊ में 1.5 किलो सोने की ठगी! महिला कर्मचारी 1 करोड़ का माल लेकर फरार, कमिश्नर से शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR

Lucknow News: महिला कर्मचारी 1494 ग्राम सोना लेकर फरार हो गई और जब कारोबारी ने उसे टोकना चाहा, तो उसके पूरे परिवार ने मिलकर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 18 July 2025 11:16 AM IST
Lucknow News: मुंबई के सर्राफा व्यापारी से लखनऊ में 1.5 किलो सोने की ठगी! महिला कर्मचारी 1 करोड़ का माल लेकर फरार, कमिश्नर से शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ का चौक इलाका सर्राफा व्यापारियों का इलाका माना जाता है। पड़ोस में चौक थाना और संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद सर्राफा दुकानों में चोरी, लूट व दुकानदारों से ठगी जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही बड़ी ठगी का मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां लखनऊ के चौक सर्राफा मार्केट में एक महिला कर्मचारी ने सोने-चांदी के कारोबारी के साथ भरोसे का ऐसा खेल खेला कि एक करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दे दिया। महिला कर्मचारी 1494 ग्राम सोना लेकर फरार हो गई और जब कारोबारी ने उसे टोकना चाहा, तो उसके पूरे परिवार ने मिलकर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी।

चौक में मौजूद है मुंबई के सर्राफा व्यापारी के साले की दुकान

मुंबई के खार ईस्ट स्थित जवाहर नगर के रहने वाले शिवाजी कुंडलीक मोहिते सर्राफा कारोबारी हैं। उनके साले की दुकान लखनऊ के चौक स्थित सर्राफा मार्केट में है। शिवाजी यहां अक्सर व्यापारिक कार्यों के लिए आते रहते हैं। उनकी दुकान पर दिल्ली के मोहन गार्डन, उत्तम नगर की रहने वाली महिला सुमन त्रियान करीब एक साल से कर्मचारी के रूप में कार्यरत थी। व्यापारी के मुताबिक, 15 जनवरी 2024 को वह सुमन के साथ लखनऊ आए थे।

जरूरी काम का हवाला देकर 1490 ग्राम सोने से भरा बैग लेकर फरार हुई महिला कर्मचारी

बताया जाता है कि जब दोनों दुकान पर पहुंचे तो कुछ देर बाद सुमन ने व्यापारी से कहा कि उसे जरूरी काम से बाहर जाना है। शिवाजी ने बिना शक किए उसे जाने की इजाजत दे दी। लेकिन वह जाते वक्त एक बैग साथ ले गई, जिसमें 1494 ग्राम सोना रखा हुआ था। जब व्यापारी को इसका पता चला तो उन्होंने तत्काल सुमन को कॉल किया। शुरुआत में महिला ने गलती से बैग ले जाने की बात कही और कहा कि वह लौटकर आ जाएगी। मगर इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।

परिजनों ने सोना न लौटाने की बात कहकर दी जान से मारने की धमकी

अगले दिन व्यापारी दिल्ली में उसके घर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। इसके बाद उन्होंने सुमन की मां लक्ष्मी देवी, बहन प्रेमा-सिमरन और भाई धर्मेंद्र से संपर्क किया, जो मौजूदा समय में लखनऊ के काकोरी स्थित जनता बिहार कॉलोनी में रह रहे हैं। व्यापारी का आरोप है कि पहले तो परिजनों ने बहाने बनाए लेकिन बाद में उन्होंने न केवल सोना लौटाने से मना कर दिया, बल्कि उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।

पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR

पीड़ित शिवाजी मोहिते ने मामले की शिकायत लखनऊ पुलिस कमिश्नर से की। जांच के बाद चौक थाने में सुमन त्रियान, उसकी मां, बहन और भाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 408 (विश्वासघात कर गबन), 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी) और 120-B (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!