TRENDING TAGS :
Lucknow News: शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी का उठाया जिम्मा! लखनऊ पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद
Lucknow News: गुरुवार को लखनऊ की माल थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है।
Lucknow Police arrested two vicious vehicle thieves from maal area recovered 3 motorcycles and 1 scooter
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते लंबे समय से अलग-अलग इलाकों में मौजूद दफ्तरों व घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों की चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए लखनऊ की पुलिस भी ऐसे शातिर चोरों के धर पकड़ के लिए एक्टिव हो गई है। इसी बीच गुरुवार को लखनऊ की माल थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है। बताया जाता है कि लगातार आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए माल थाने के इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया था। तेजी से शुरू हुई अभियुक्तों की तलाश के बीच लोकल इनपुट, सर्विलांस व मुखबिर की मदद से गुरुवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
चेकिंग के दौरान वाहनों के कागज नहीं दिखा पाए शातिर चोर
पुलिस टीम के अनुसार, थाने की पुलिस टीम रुदानखेड़ा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान 1 मोटरसाइकिल सवार व स्कूटी सवार संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने वाहनों को रुकते हुए उनसे उनका नाम पूछा तो एक ने अपना नाम इरफान उर्फ हकला बताया तो वहीं, दूसरे ने अपना नाम शादाब उर्फ फकडी बताया। पुलिस टीम ने बताया कि मौके पर दोनों वाहन चालकों से उनके बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के दस्तावेज मांगे गए तो दोनों संदिग्ध दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करने लगे।
शौक पूरा करने के लिए वाहनों को चोरी करने की कबूली बात
पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि जिस वाहन के साथ पुलिस ने उन्हें पकड़ा है, यह वहां उन्होंने बीते कुछ दिनों पहले लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए थे। अपने शौक पूरे करने के लिए इन वाहनों का नंबर प्लेट निकाल कर आज इन्हें बेचने की फिराक में निकले थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 2 और मोटर साईकिल अभियुक्तों ने अपने साथी वारिस, आसिफ व सलमान के साथ मिलकर चुराए थे, जो शाहमऊ जंगल में छिपा रखे है। पुलिस ने अभिकयों के निशानदेही पर जंगल में छुपाए गए वाहनों को भी बरामद कर लिया है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी इरफान के विरुद्ध पांच मुकदमे और शादाब के विरुद्ध चार मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge