TRENDING TAGS :
यूरोप गए डॉक्टर के घर में ढाई घंटे तक चला चोरी का 'पार्टी प्लान', 18 लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार हुए चोर!
Lucknow Crime News: इस वक्त ये घटना हुई, उस दौरान घर पर कोई नहीं था।
Lucknow Crime New
Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे शहर के पॉश इलाकों में भी चोरी सुर डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आते। बीते लंबे समय से सामने आ रही चोरी की वारदातों के बीच इसी से जुड़ा इन नया मामला लखनऊ कर पीजीआई थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एल्डिको कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर जयशंकर शुक्ला के घर में घुसे चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
इस वक्त ये घटना हुई, उस दौरान घर पर कोई नहीं था। दरअसल, डॉक्टर जयशंकर शुक्ला अपनी पत्नी पूर्णिमा के साथ 20 जून को यूरोप घूमने गए थे, जिसके चलते पूरा घर खाली था। इसी का फ़ायदास उठाकर चोरों ने मकान का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
चिप्स-कोल्ड ड्रिंक के साथ ढाई घंटे तक की 'चोरी पार्टी'
सूचना पर पहुंची पुलिस की ओर से की गई सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला है कि चोर घर में करीब ढाई घंटे तक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने घर में रखे कोल्ड ड्रिंक और चिप्स खाए। इत्मीनान से घर की अलमारी और कमरों को खंगालते हुए चोर 18 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, छह मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, कैमरा और एलसीडी लेकर फरार हो गए। सबसे हैरानी की बात यह रही कि वे डॉक्टर की ही कार में चोरी का माल भरकर भाग निकले।
वापसी पर टूटा ताला और बिखरा सामान देख उड़े होश
बताया जाता है कि रात जब डॉक्टर शुक्ला यूरोप से लौटे, तो पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर ताले टूटने की सूचना दी। घर पहुंचते ही देखा कि अलमारी खुली थी, सामान बिखरा पड़ा था और एक लोहे की रॉड मेज पर पड़ी थी, जिसे चोर जल्दबाजी में छोड़ गए। पुलिस को दी गई तहरीर में डॉक्टर ने बताया कि घर की देखरेख के लिए एक मेड रखी गई थी, लेकिन वह एक बार भी नहीं आई।
पुलिस कर रही फुटेज खंगाल कर तलाश
पीजीआई थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले की छानबीन हर एंगल से की जा रही है। खासकर मेड की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!