Lucknow News: लखनऊ में साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश! 'अन्ना रेड्डी' और 'फेयर प्ले' लिंक से करोड़ों की जालसाजी, 15 शातिर हुए गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस ने 'अन्ना रेड्डी', 'फेयर प्ले' और '99 एक्सचेंज' नामक फर्जी लिंक के जरिए करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 15 अभियुक्तों को भारी मात्रा में डिजिटल उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। गिरोह फर्जी खातों के जरिए सट्टेबाजी व निवेश के नाम पर लोगों को ठगता था।

Hemendra Tripathi
Published on: 23 July 2025 7:47 PM IST
Lucknow news
X

Cyber Fraud Gang Busted in Lucknow Police 15 Arrested for Scam via Anna Reddy and Fair Play Links

Lucknow News: लखनऊ साइबर क्राइम थाना टीम ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो 'अन्ना रेड्डी', 'फेयर प्ले' और '99 एक्सचेंज' जैसे फर्जी प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन जुआ और ठगी चला रहा था। पुलिस ने लूलू मॉल के सामने फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारकर 15 शातिर अभियुक्तों को भारी मात्रा में डिजिटल उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों में प्रदुमन कुमार सिंह उर्फ़ रूद्र सिंह, अखिलेश कटियार, आलोक सिंह, अभिनंदन सिंह, धन्नू कुमार, अमन कुमार सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार, अमित कुमार बर्नवाल, अभिजीत कुमार शर्मा, आर्यन बर्नवाल, रिषभ सिंह, सावन कुमार सिंह और अभिषेक गुप्ता शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ लखनऊ साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में कबूला- मोटे रिटर्न का झांसा देकर करते हैं ठगी

23 जुलाई को अहमामऊ चौराहे पर मौजूद साइबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति फ्रेंड्स कॉलोनी के मनोरथ हाउस के पास रुके हुए हैं और वे फोन पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान ऊपर के कमरे में बैठे लोग मोबाइल, लैपटॉप और दस्तावेजों के साथ साइबर ठगी करते मिले। पकड़े गए अभियुक्तों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि वे फर्जी गेमिंग और जुआ साइट्स के लिंक भेजकर लोगों को मोटे रिटर्न का झांसा देते थे। जैसे ही कोई पीड़ित उसमें रजिस्टर करता और पैसा जमा करता, वह रकम फर्जी खातों में ट्रांसफर कर ली जाती। बाद में मोबाइल, सिम और लोकेशन बदलकर गिरोह गायब हो जाता।

जानिए क्या है गिरोह का अपराध करने का तरीका

पुलिस टीम ने बताया कि ये गिरोह 'Anna Reddy', 'Fair Play' और '99 Exchange' जैसे फर्जी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाकर लोगों को सट्टा व गेमिंग के बहाने ठगता था। सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप) के माध्यम से लोगों को बड़े रिटर्न का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजे जाते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति इन लिंक पर लॉगिन कर भुगतान करता, उसकी राशि को कई फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था, जिससे लेन-देन की ट्रैकिंग कठिन हो जाती थी। गिरोह के सदस्य लगातार अपने मोबाइल, सिम कार्ड, और लोकेशन बदलते रहते थे ताकि साइबर निगरानी से बच सकें। इनके पास पहले से तैयार कई फर्जी एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक और डिवाइस रहते थे। पैसे निकालने के बाद डिवाइस नष्ट कर दिए जाते थे और गिरोह दूसरी जगह सक्रिय हो जाता था। पूरे देश में फैले इस नेटवर्क का संचालन बेहद सुनियोजित ढंग से किया जा रहा था।

पुलिस ने कब्जे से 53 हजार की नगदी के साथ अन्य उपकरण किए बरामद

पुलिस टीम को मौके से भारी मात्रा में साइबर अपराध में प्रयुक्त डिजिटल और दस्तावेजी सामग्री बरामद हुई। छापेमारी के दौरान 53,200 रुपए नगद, 44 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 42 एटीएम/डेबिट कार्ड, 14 सिम कार्ड, 13 पासबुक, 7 चेक बुक, HDFC बैंक की एक POS मशीन, साइबर ठगी से संबंधित 6 डायरियां और 1 सियाज कार बरामद की गई। बरामद सामग्री से गिरोह के व्यापक नेटवर्क और ठगी के पैमाने का खुलासा होता है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान गेमिंग या सट्टा लिंक पर क्लिक न करें। 'Anna Reddy', 'Fair Play' और '99 Exchange' जैसे फर्जी प्लेटफॉर्म से सावधान रहें। यदि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार हों तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!