TRENDING TAGS :
'बीवी को हनीमून ले जाने का था प्लान...!' पैसों की तंगी के बीच AC मकैनिक बनकर लूट की वारदात को दिया अंजाम, लखनऊ पुलिस ने 2 शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार
Lucknow Crime News: पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी की हाल ही में शादी हुई थी और पत्नी को हनीमून पर ले जाने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते इन्होंने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया।
Lucknow Crime News
Lucknow Crime News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीते 9 जुलाई को सचिवालय कॉलोनी में AC मकैनिक बनकर घर में घुसे दो बदमाशों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर उसकी बालियां लूट लीं थी। मामले में अब लखनऊ पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी की हाल ही में शादी हुई थी और पत्नी को हनीमून पर ले जाने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते इन्होंने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी कई अपराध कर चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई बालियां बरामद कर ली हैं। इस केस में पुलिस की सक्रियता से बड़ा खुलासा हुआ है।
AC मैकेनिक बनाकर घर में घुसे थे शामिल लुटेरे, घटना के बाद इलाके में फैली थी दहशत
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में भूतनाथ मार्केट के पास स्थित सचिवालय कॉलोनी में रहने वाले हरिश्चंद्र पांडेय सचिवालय में अवर सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 9 जुलाई को जब वह घर पर नहीं थे, तभी दो युवक एसी मकैनिक बनकर उनके घर पहुंचे। उनकी पत्नी शशि पांडेय से कहा कि वह एसी रिपेयर करने आए हैं। महिला को किसी तरह शक न हो, इसके लिए वे औजारों के साथ आए थे।
लेकिन घर में घुसते ही उन्होंने अचानक धारदार हथियार निकालकर महिला पर हमला कर दिया। शशि पांडेय के गले और हाथ पर गंभीर वार किए गए और उनके कानों से सोने की बालियां लूटकर दोनों बदमाश फरार हो गए। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा सुराग, 8 दिन बाद दोनों लुटेरे दबोचे गए
गाजीपुर थाना पुलिस और पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से पुलिस को दोनों आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली। 18 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बस्तौली तालाब के पास देखे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें घेरकर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इंदिरानगर के रहने वाले चिरकू उर्फ कपिल और मोगली उर्फ रामधीरज के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से सीतापुर जिले के रहने वाले हैं।
शादी बनी वारदात की वजह, हनीमून के लिए चाहिए थे पैसे
पूछताछ में मुख्य आरोपी चिरकू उर्फ कपिल ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी शादी हाल ही में 29 जून को हुई थी। वह अपनी पत्नी को हनीमून पर ले जाना चाहता था, लेकिन पैसों की कमी थी। घर के अन्य खर्च भी सिर पर थे, जिसके चलते उसने लूट का प्लान बनाया। उसने अपने साथी मोगली के साथ मिलकर सचिवालय कॉलोनी के घर को निशाना बनाया, जहां उसे लगा कि आसानी से पैसे या गहने मिल सकते हैं। दोनों आरोपी स्मैक जैसे नशे के आदी हैं और घटना के समय नशे में ही थे।
महिला ने किया विरोध तो गला रेत डाला, बालियां लेकर भाग निकले
DCP उत्तरी जोन शशांक सिंह के मुताबिक, जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपियों को लगा कि लोग इकट्ठा हो जाएंगे। खुद को बचाने के लिए उन्होंने गले पर वार कर दिया और बालियां छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। यह घटना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही थी। पुलिस ने 8 दिनों की अथक मेहनत से केस का खुलासा कर दिया।
लूट का सामान बरामद, केस में जोड़ी गई गंभीर धाराएं
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से पीड़िता की लूटी गई दो सोने की बालियां बरामद की हैं। पहले मुकदमा धारा 309(6) BNS के तहत दर्ज किया गया था, लेकिन अब हमला और गंभीर चोट के आधार पर धारा 317(2) BNS भी जोड़ी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी चिरकू उर्फ कपिल के खिलाफ गाजीपुर थाने में चोरी और सेंधमारी के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस अब अन्य जिलों से उनके अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!