TRENDING TAGS :
Balrampur News: पुलिस का यातायात अभियान, 396 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 5.27 लाख समन शुल्क वसूला
Balrampur News: प्रभारी यातायात उमेश सिंह अपनी टीम के साथ सुबह से ही सड़क पर उतरकर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे।
बलरामपुर पुलिस का यातायात अभियान (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए बलरामपुर पुलिस ने मंगलवार को जिले में विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे और क्षेत्राधिकारी यातायात डी.के. श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में यह अभियान संचालित किया गया। प्रभारी यातायात उमेश सिंह अपनी टीम के साथ सुबह से ही सड़क पर उतरकर यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे।
अभियान के दौरान हुटर का गलत प्रयोग करने वाले वाहन, शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने वाले, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, एचएसआरपी नंबर प्लेट न लगाने वाले, गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखने वाले तथा बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले चालकों को पुलिस ने निशाने पर लिया। इस दौरान 396 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 5 लाख 27 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।
नियमों का उल्लंघन करने से सड़क हादसों का खतरा
यातायात पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना भी है। नियमों का उल्लंघन करने से सड़क हादसों का खतरा बढ़ता है और निर्दोष लोगों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है। ऐसे में नियमों का पालन हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और शराब के सेवन के बाद वाहन चलाने जैसी खतरनाक लापरवाही से बचें। साथ ही, नंबर प्लेट पर अनाधिकृत शब्द या चिन्ह न लिखें और एचएसआरपी नंबर प्लेट का ही प्रयोग करें।
नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई
अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!